KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त


सीकर 17 फरवरी। जिला कले€टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नरेश कुमार ठकराल ने आदेश जारी कर खाटूश्यामजी में श्री श्याम बाबा के मेले में एकत्रित होने वाले अपार जनसमूह को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए 18 से 28 फरवरी तक ड्युटी मजिस्ट्रेट एवं प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए हैं। आदेशानुसार सेक्टर  एक में भागीरथ साख, उपखण्ड मजिस्ट्रेट खण्डेला सेक्टर प्रभारी तथा किशोर कुमार शर्मा बीडीओ खण्डेला, श्रीमती सुप्यार कपुरिया, बीडीओ दांतारामगढ़, मनीराम खीचड़ तहसीलदार खण्डेला, राजेन्द्र सिंह चौधरी परियोजना अधिकारी महिला अधिकारिता सीकर को मन्दिर के अन्दर, मन्दिर के सामने का चौक, निकासी तिराहा, श्यामकुण्ड, मन्दिर कमेटी कार्यालय व मन्दिर के पीछे का भाग, सेक्टर नम्बर दो के  प्रभारी जगदीश प्रसाद गौड़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीमकाथाना व सुमेर सिंह बीडीओ नीमकाथाना, राकेश कुमार लाटा उपनिदेशक आईसीडीएस, सरदार सिंह गिल तहसीलदार नीमकाथाना, ओमप्रकाश राहड़ को मेला ग्राउण्ड से मांगेराम धर्मशाला का क्षेत्र, श्याम बगीची, लामियां तिराहा, नया रास्ता तक, सेक्टर तीन एवं बी पर प्रभारी अनिल महला उपखण्ड मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ व चैन सिंह शेखावत  जिला रोजगार अधिकारी सीकर, प्रमोद कुमार उपनिदेशक कृषि विभाग, गुरूप्रसाद तंवर तहसीलदार लक्ष्मणगढ़, सुनील ढ़ाका बीडीओ लक्ष्मणगढ़, मनोहर लाल शर्मा उपरजिस्ट्रार सहकारिता सीकर को लामियां तिराहा से घूडमण्डी लखदातार ग्राउण्ड, श्यामबाब ग्राउण्ड, केरपुरा तिराहा से पुनियों का मौहल्ला से शनि मन्दिर व पावर ग्रिड तक, सेक्टर 4 की प्रभारी भावना गर्ग उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोद व विक्रम सिंह राठौड़ बीडीओ धोद, जगदीश माहिच सहायक भू प्रबन्ध अधिकारी सीकर, कर्नल सुरेन्द्र सिंह सैनिक कल्याण अधिकारी नीमकाथाना, को अस्पताल चौराहा से कबूतर चौक, श्याम कुण्ड, कस्बा खाटूश्यामजी के अन्दर का भाग तक, सेक्टर 5 में प्रभारी सैयद मुकर्रम शाह उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सीकर व नरेन्द्र कुमार भास्कर जिला सांंिख्यकी  अधिकारी सीकर, सीमा खेतान तहसीलदार दांतारामगढ़, डॉ. बी.एल. झूरिया संयु€त निदेशक पशुपालन सीकर, प्रदीप कुमार सहायक श्रम आयु€त को पॉवर ग्रिड लखदातार ग्राउण्ड रोड से खाटूश्याम विकास सोसायटी, रींगस रोड से तोरण द्वार, मण्ढ़ा चौराहा बसस्टैण्ड तक, सेक्टर 6 में प्रभारी श्रीमती अनुपम कायल एसीईओ जिला परिषद सीकर व कपिल उपाध्याय तहसीलदार रामगढ़ शेखावाटी,  किशोर कुमार शर्मा परियोजना प्रबन्धक अनुसुचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास निगम सीकर, विक्रम सिंह उपपंजीयक, रामलाल सिंह खनिज अभियन्ता को अलोदा तिराहा , मेला ग्राउण्ड, दांता रोड, पीडŽल्यूडी चौकी मन्दिर के पीछे थाने के आसपास का क्षेत्र, लाल मंागेराम धर्मशाला से मंगल होटल तक, सेक्टर 7 की प्रभारी रेणु मीणा उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहपुर व अजीत सिंह बीडीओ फतेहपुर, सरिता मांडिया तहसीलदार फतेहपुर, रामकिशोर बगडिय़ा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सीकर को यातायात पार्किंग एवं मण्ढा मोड़ तक का क्षेत्र तथा सेक्टर 8 में प्रभारी बह्वमलाल जाट उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर, सम्पत कुमार बीडीओ श्रीमाधोपुर, कुमुद सांैलंकी बीडीओ पिपराली , सुमन चौधरी तहसीलदार श्रीमाधोपुर, केदार नाथ सैनी नायब तहसीलदार अजीतगढ़ को सरगोठ बार्डर से मंढा व लांपुवा तक का  समस्त क्षेत्र व रींगस कस्बा तक में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त  किया गया है।
    इसी प्रकार उम्मेद सिंह पूनियां जिला रसाद अधिकारी सीकर को मेले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का निरीक्षण, गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग पर निगरानी रखने, दर्शनार्थियों की भीड वाले क्षेत्र में अनाधिकृत गैस सिलेण्डर या विस्फोटक भण्डार नहीं होने की सुनिश्चता करने, डॉ. अजय चौधरी सीएमएचओ सीकर को मेले में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के लिए टीम गठित कर निरीक्षण करने, चिकित्सा व्यवस्था प्रबन्ध रखने, जी.सी.मीणा अधीक्षण अभियन्ता पीडŽल्यूडी को  सडक़ मरम्मत बेरिकेटिंग व्यवस्था की निगरानी रखने, विद्याधर सिंह अधीक्षण अभियन्ता एवीएनएल को विद्युत आपूर्ति विद्युत सुरक्षा व्यवस्था, शिवदयाल मीणा अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी को शुद्घ पेयजल उपलŽध कराना सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है। सेक्टर 6 में नियुक्त  कपिल उपाध्याय तहसीलदार रामगढ़ शेखावाटी, उपपंजीयक सीकर  ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ साथ लाईजनिंग ड्यूटी भी करेंगे तथा जिला मजिस्ट्रेट अतिरिक्त नियुक्त  जिला मजिस्ट्रेट मेला मजिस्ट्रेट के निरन्तर सम्पर्क में रहेंगे । सम्पूर्ण व्यवस्था के समग्र प्रभारी जयप्रकाश अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सीकर होगें। इसी प्रकार जूही भार्गव उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर, उमाशंकर खण्डेलवाल सहायक निदेशक अभियोजन सीकर को आरक्षित मजिस्ट्रेट एवं कर्ण सिंह उपनिदेशक कृषि विपणन सीकर, राजेश पारीक भूजल वैज्ञानिक सीकर,  हरलाल सिंह बिजारणियां  उपनिदेशक उधान सीकर , देवेन्द्र सिंह बारहठ सचिव कृषि उपजमण्डी समिति सीकर को आरक्षित प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त  किया गया है। 

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.