KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

महरिया के जनसंपर्क में उमड़ी भीड़, 51 मीटर का साफा बांधा

महरिया के जनसंपर्क में उमड़ी भीड़51  मीटर का साफा बांधा-  कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने श्रीमाधोपुर क्षेत्र में किया जनसंपर्क- विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूदमहिलाओं में भी दिखा जनसंपर्क के दौरान जोश




सीकर. सीकर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया ने मंगलवार को श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। जनसंपर्क कर महरिया ने अपने समर्थन में वोट मांगे व समर्थन मांगा। इस दौरान श्री माधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत भी साथ मौजूद रहे। जनता को संबोधित करते हुए महरिया ने कहा कि जनता के कार्यो को हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का मान सम्मान उनका कर्त्तव्य है, इसलिए जनता के मान सम्मान में कमी नहीं आने दूँगा। महरिया ने कहा कि श्रीमाधोपुर सहित पूरे इलाके में जो पेयजल की समस्या है उसके के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस की सरकार है, इसलिए कड़ी से कड़ी जुड़ने पर लोगो के काम होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए हैं वो पूरे करने का कार्य सरकार बनते ही चालू कर दिया। महरिया ने कहा कि चाहिए किसानों की कर्ज माफी हो या फिर बेरोजगार के लिए न्याय योजना हो। न्याय योजना से गरीबी पर वार होगा। 
महरिया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबो के साथ रही है व आगे भी उनके हित मे काम किया जाएगा। मंगलवार को महरिया ने सिमरला जागीर, जलालपुर, कोलवा,अरनियां, महरोली, छीलावाली, भारनी, कल्याणपुरा, डेरावाली, झरी की ढाणी, जसवन्तपुरा, कंचनपुर, काकड़वाली, जोरावर नगर, नालोट, कोटड़ी, ढाबावाली,  सहित 35 गांवों का दौरा किया। इस दौरान श्रीमाधोपुर प्रधान सुमन निठारवाल, पूर्व प्रधान भागीरथ यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रक्षपाल धायल, सूरजभान निठारवाल, सुंदरलाल भावरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

पूर्व विधायक पहलवान ने महरिया के समर्थन में   कार्यकर्ताओं की बैठक ली   
सीकर. मालपुरा पूर्व विधायक रणवीर पहलवान ने सीकर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया के  समर्थन में खंडेला क्षेत्र के कोटडी धायलान, रलावता, तपीपल्या, फतेहपुरा, सलेदीपुरा में जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली ।  पहलवान ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है 
कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों के लिए महत्वपूर्ण  न्याय योजना में गरीबों को न्यूनतम ₹72000 की आर्थिक सहायता कर गरीबी उन्मूलन  करेगी।  पहलवान ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी की है धरातल में कुछ भी नहीं किया। इसलिए कड़ी से कड़ी जोड़नी हैं ताकि विकास कार्य हो सके। साथ में ताराचंद चौधरी राम कुमार भंवरिया  कांग्रेसी नेता साथ थे i
S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.