कोरोना लॉक डाउन में स्काउट गाइड एंव इको क्लब सदस्य
जिले भर में पक्षीयों के लिए 25 हजार परिण्डे एवं चुग्गा पात्र तैयार करने में जुटे
जिले भर में बैंको के बाहर सोशल डिस्टेंस से लाईन बनाकर व्यवस्था बना रहे स्काउट


इसी क्रम
में रीगस के सचिव
विष्णु कुमार जोशी एवं
प्रताप ऑपन रोवर कू्र के रोवर्स ने
स्काउट गाइड स्थानीय संघ
मुख्यालय रीगस पर प्लास्टिक
की केतली से चुग्गा
पात्र एवं परिण्डे तैयार
कर पेडों पर लगाये
ताकि करोना लॉक डाउन
में पक्षी प्यासे न
मरे ।
जिले के
स्काउट गाइड एवं इको
क्लब सदस्यो एवं इकों
क्लब प्रभारीयो ने
पाटन,नीमकाथाना, डोकन, दिसनाउ, शेखीसर, रोसावा, फतेहपुर, हरदाखावाली, श्रीमाधोपुर, भादवाडी, राजपुरा, बाय, खाचरियावास, कुली, बुर्जा की
ढाणी थोई, पलसाना, गोवटी, सिहोटबडी, चैलासी, सीकर शहर, लक्ष्मणगढ,
कोलीडा, सरगोठ, आभावास, कोटडा सहित सैकड़ों
गांवों में परिण्डे लगाये
गये रा मा वि
डेहरा जोहडी के इको क्लब प्रभारी बीरबल
सैनी के नेतृत्व में
स्काउट गाइड पक्षीयों के
लिए चुग्गा पानी की
व्यवस्था लगातार कर रहे
है।
स्थानीय संघ
दांता के तत्वावधान में
रा बा उ प्रा
वि डॉसरोली एवं बालाजी
महाराज प्रेमपुरा नाडा
के मन्दिर में पी
डी कुमावत एवं छीतरमल
वर्मा ने सेनेटाईजर दवा
का छिडकाव एवं मास्क
वितरण किये एवं आसोलेशन
सेन्टर पर वहां पर
रह रहे लोगों को
विभिन्न सावधानियों की
जानकारी प्रदान की। रींगस
की
रेन्जर्स ममता शर्मा, मिनल शर्मा, कविता
कुमावत, प्रिया चौधरी ने
सेनेटाईजर का छिडकाव, पोधों की
सुरक्षा,पेन्टिग कार्य, पोधारोपण, सरगोठ, परशुरामपुरा, दादिया साथ
ही रेन्जर
लीडर ज्योति राजावत के
नेतृत्व में 50 बी पी
एल परिवारों को
राशन के किट प्रदान
किये । सुरेद्र कुमार
शर्मा स्काउट मास्टर रा
वरिष्ठ उपा संस्कृत वि
शेखीसर ने फतेहपुर में
अपने घर पर खाने
के पैकेट तैयार कर
जरूरत मन्द 100 लोगों
को भोजन प्रदान किये
।
रायपुर जागीर
के आसोलेशन सेन्टर पर
अपनी सेवाएं प्रदान करते
हुये मास्क वितरण किये
एवं पीथलपुर में भी
स्काउट मास्टर राकेश कुमार
शर्मा ने मास्क वितरण
किये। लक्ष्मणगढ क्षेत्र
में रा उ मा
वि डूडवा एवं गांव
डूडवा में भागीरथ मल
शर्मा पूर्व सचिव स्काउट
गाइड लक्ष्मणगढ के
मार्गदर्शन में शिक्षक महेश
सेवदा, बीरबल सिह, महेश कृष्णियां,
शन्तिदेवी एवं स्काउट अमन, योगेश, रोनक
व शक्तिमान ने परिण्डे
लगाये एव विघालय एवं
गॉव में सोशल डिस्टेन्स
रखते हुये श्रमदान किया
।
थोई क्षेत्र
में बुर्जा की ढाणी, किशनपुरा,
रामपुरा में घासीराम वर्मा,विजेन्द्र
टेलर, बाबूलाल स्वामी एवं
अभीर सिंह के नेतृत्व
में स्काउट गाइड एवं
इको क्लब सदस्यो ने
मास्क वितरण किये,परिण्डे लगाये
एवं आइसोलेशन सेन्टर
पर सेवाएं प्रदान की।
रेन्जर लीडर नन्दिरा परवीन
ने अपने निवास पर
पिता सिराजुद्दीन के
साथ पोधारोपण किया
एवं गायों को खाना
खिलाया।