KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

जिले भर में पक्षीयों के लिए 25 हजार परिण्डे एवं चुग्गा पात्र तैयार करने में जुटे स्काउट गाइड एंव इको क्लब सदस्य


कोरोना लॉक डाउन में स्काउट गाइड एंव इको क्लब सदस्य
जिले भर में पक्षीयों के लिए 25 हजार परिण्डे एवं चुग्गा पात्र तैयार करने में जुटे
जिले भर में बैंको के बाहर सोशल डिस्टेंस से लाईन बनाकर व्यवस्था बना रहे स्काउट

सीकर 23 अप्रेल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला सीकर के तत्वावधान में जिले भर में करोना लॉक डाउन के तहत जिले भर के 16 स्थानीय संघों के सचिव,सयुक्त सचिव, सहायक सचिव,एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट एव गाइड, स्काउटर गाइडर के नेतृत्व में ग्रीष्मकाल को देखते हुये पृथ्वी दिवस से शुरू परिण्डा एवं चुग्गा पात्र महाअभियान के तहत पूरे जिले भर में स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्य अपने अपने घरो पर पक्षीयों के लिए परिण्डे तैयार करने का कार्य अपनी अपनी विधि से कर रहे है। कोई प्लास्टिक की केतली, बोटल,से तो कोई टायर, मट्टी के कुण्डो से तो कई मटकी फोड कर तो कई प्लास्टिक के छोटे धामों से तैयार कर करने का कार्य कर रहे है। जिले भर में पूरे ग्रीष्मकाल में जनसाधारण, अभिभावक एवं भामाशाहों के सहयोग से  25 हजार से अधिक परिण्डे लगायेंगे
                   इधर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर बसन्त कुमार लाटा सी स्काउट सीकर, अशोक कुमार कुमावत, मोहन लाल सुखाडिया, हरदयाल मील, नरेश सैनी, अंकित कुमार शर्मा, कृष्ण काकडवाल, गुरूदयाल सिंह नरूका, नन्दिरा परवीनचन्दा कुमावत, परमेश्वरी, पूनम, अलिताब धोबी, नरेश चन्द्र, अशोक सैनी, सुनिल कुमार मील, इरशाद, मोईनुद्दीन चौहान मुरलीधर, आदि विगत 3 दिन में सैकडों की संख्या में पक्षीयों के लिए परिण्डे तैयार करने में सहयोग प्रदान किया इसके साथ ही लोहागर्ल में प्रातः 8बजे  वन्य जीवो के लिए पुरूषोतम चेजारा सचिव धोद की प्रेरणा से सांवरमल जांगिड भामाशाह के सहयोग से बसन्त कुमार लाटा सी स्काउट ने मार्गदर्शन में केले,चारा,रोटिया अन्य सामग्री खिलाई गई।
                  इसी क्रम में रीगस के सचिव विष्णु कुमार जोशी एवं प्रताप ऑपन रोवर कू्र  के रोवर्स ने स्काउट गाइड स्थानीय संघ मुख्यालय रीगस पर प्लास्टिक की केतली से चुग्गा पात्र एवं परिण्डे तैयार कर पेडों पर लगाये ताकि करोना लॉक डाउन में पक्षी प्यासे मरे
                  जिले के स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्यो एवं इकों क्लब प्रभारीयो ने पाटन,नीमकाथाना, डोकन, दिसनाउशेखीसररोसावा, फतेहपुरहरदाखावाली, श्रीमाधोपुर,  भादवाडीराजपुराबायखाचरियावासकुली,  बुर्जा की ढाणी थोई, पलसाना, गोवटीसिहोटबडी, चैलासी, सीकर शहर, लक्ष्मणगढ, कोलीडा, सरगोठ, आभावासकोटडा सहित सैकड़ों गांवों में परिण्डे लगाये गये  रा मा वि डेहरा जोहडी के इको  क्लब प्रभारी बीरबल सैनी के नेतृत्व में स्काउट गाइड पक्षीयों के लिए चुग्गा पानी की व्यवस्था लगातार कर रहे है।
                  स्थानीय संघ दांता के तत्वावधान में रा बा प्रा वि डॉसरोली एवं बालाजी महाराज प्रेमपुरा नाडा के मन्दिर में पी डी कुमावत एवं छीतरमल वर्मा ने सेनेटाईजर दवा का छिडकाव एवं मास्क वितरण किये एवं आसोलेशन सेन्टर पर वहां पर रह रहे लोगों को विभिन्न सावधानियों की जानकारी प्रदान की। रींगस की रेन्जर्स ममता शर्मामिनल शर्मा, कविता कुमावत, प्रिया चौधरी ने सेनेटाईजर का छिडकावपोधों की सुरक्षा,पेन्टिग कार्य, पोधारोपण, सरगोठ, परशुरामपुरादादिया साथ ही रेन्जर लीडर ज्योति राजावत के नेतृत्व में 50 बी पी एल परिवारों को राशन के किट प्रदान किये सुरेद्र कुमार शर्मा स्काउट मास्टर रा वरिष्ठ उपा संस्कृत वि शेखीसर ने फतेहपुर में अपने घर पर खाने के पैकेट तैयार कर जरूरत मन्द 100 लोगों को भोजन प्रदान किये  
              रायपुर जागीर के आसोलेशन सेन्टर पर अपनी सेवाएं प्रदान करते हुये मास्क वितरण किये एवं पीथलपुर में भी स्काउट मास्टर राकेश कुमार शर्मा ने मास्क वितरण किये। लक्ष्मणगढ क्षेत्र में रा मा वि डूडवा एवं गांव डूडवा में भागीरथ मल शर्मा पूर्व सचिव स्काउट गाइड लक्ष्मणगढ के मार्गदर्शन में शिक्षक महेश सेवदा, बीरबल सिह, महेश कृष्णियां, शन्तिदेवी एवं स्काउट अमन, योगेशरोनक शक्तिमान ने परिण्डे लगाये एव विघालय एवं गॉव में सोशल डिस्टेन्स रखते हुये श्रमदान किया
              थोई क्षेत्र में बुर्जा की ढाणी, किशनपुरा, रामपुरा में घासीराम वर्मा,विजेन्द्र टेलर, बाबूलाल स्वामी एवं अभीर सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्यो ने मास्क वितरण किये,परिण्डे लगाये एवं आइसोलेशन सेन्टर पर सेवाएं प्रदान की। रेन्जर लीडर नन्दिरा परवीन ने अपने निवास पर पिता सिराजुद्दीन के साथ पोधारोपण किया एवं गायों को खाना खिलाया।

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.