बाल आयोग एवं बाल कल्याण समिति गृहों में पिलाया काढ़ा
सीकर 27 मई। सामाजिक न्याय
एवं अधिकारिता विभाग
एवं बाल आयोग राजस्थन
एवं बाल अधिकारिता विभाग
द्वारा संयुक्त रूप से
जिले के बाल गृहों
का औचक निरीक्षण किया
गया एवं बच्चों को
कोरोना वायरस के बचाव
के लिए आयुर्वेद विभाग
के सौंजन्य से काढा
पिलाया गया। टीम में
बाल आयोग राजस्थान के
सदस्य शिवभगवान नागा, बाल
कल्याण समिति के अध्यक्ष
डॉ.
रतनलाल एवं सदस्य गजेन्द्र
सिंह चारण ,सामाजिक न्याय
एवं अधिकारिता विभाग
के सहायक निदेशक अशोक
बैरवा, बाल अधिकारिता विभाग
के सहायक निदेशक प्रियंका
पारीक, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग
की टीम उपस्थित रही
। टीम ने जिले
के कस्तुरबा सेवा
संस्थान एवं दशरथ मनोविकास
संस्थान का निरीक्षण किया
जिनमें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक
पाई गई ।