KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

अजीतगढ़ में कोरोना पॉजिटिव को घर पर पहुंचाएंगे सेनेटाइजर, प्रशासन के साथ मिलकर जनजागरूकता के तहत मुख्य बाजारों में निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर करेंगे वितरण

नेहरू युवा मंडल के युवाओं की पहल
सीकर 19 मई। कोरोना वैश्विक महामारी के बाद अब प्रदेश में ब्लैक फंग्स महामारी घोषित हो गई है। ऎसे में आमजन की सेवा करने, जनता में किसी प्रकार का भय न फैले व सरकार की गाइडलाइन की पालना को लेकर अब नेहरू युवा मंडल के युवा संगठन व युवा भी जनसेवा के प्रकल्प को लक्ष्य मानकर कार्य में जुट गए है। इसके तहत ही अजीतगढ़ के सन्त नारायण दास यूथ मंडल द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में जन सेवा कार्य व सरकारी एडवाइजरी के जनजागरूकता अभियान के मुताबिक अजीतगढ़ अंचल के कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो को निःशुल्क सेनेटाइजर व मास्क मुहैया करवाने के कार्य को 21 मई से गति प्रदान करेंगे।
नेहरू युवा मंडल जिला समन्वयक तरुण जोशी ने बताया कि हाल ही कोरोना महामारी के दौर में शहरों के बजाय अब गांवों में अधिक लोग संक्रमित हो रहे है। इसको लेकर अलग-अलग स्थानों पर नेहरू युवा मंडल सदस्य युवा अनेक जनसेवा के कार्य कर रहे है। हाल ही अजीतगढ़ मंडल ने संक्रमितों से वर्चुवल ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस, निःशुल्क सेनेटाइजर, मास्क आदि निःशुल्क मुहैया करने का कार्य करने में जुटे है। मंडल सचिव धनन्जय सिंह बाँकावत, अनुराग मंगावा, उपाध्यक्ष पूरन मल प्रजापत, देशराज गिराठी ने बताया कि हाल ही में किए जा रहे सेवा कार्यों को 21 मई से गति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के साथ ही अब ब्लैक फंग्स की महामारी एक बड़ी चुनोती बन गई है।
हर पॉजिटिव को घर तक निःशुल्क पहुंचाएंगे निःशुल्क सेनेटाइजर-
मंडल अध्यक्ष कुमावत ने बताया कि बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कोरोना जांच में पॉजिटिव आने पर उस व्यक्ति के घर पर निःशुल्क सेनिटाइजर की 4 बोतल निःशुल्क भेजे जाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही अस्पताल में कोविड केयर सेंटर में भत्र्ती होने वाले मरीज़ो को भी शुक्रवार से निःशुल्क सेनेटाइजर मुहैया करवाई जावेगी।
वर्चुवल कॉन्फ्रेंस करके संक्रमितों को दे रहे है संबल -
अजीतगढ़ मंडल अध्यक्ष अक्षय कुमावत ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेट होने के दौरान काफी समस्याओं से जूझता है। ऎसे में नेहरू युवा केन्द्र के युवा पॉजिटिव (कोरोना संक्रमित) लोगों से ऑनलाइन वर्चुवल कॉन्फ्रेंस करके आत्मविश्वास बढ़ाते है। इसके साथ ही इन संक्रमित लोगों को दवा समेत अन्य सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध करवाने के कार्य में जुटे है। युवाओं का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के आत्म विश्वास बनाएं रखना दवा से भी अधिक आवश्यक है। वहीं छोटे-छोटे कार्य के लिए संक्रमित व्यक्ति सोसायटी में विचरण न करें इसका भी ख्याल रखना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्त्व है।
अजीतगढ़ एग्री बायोटेक फेक्ट्री ने मंडल को उपलब्ध करवायें सेनेटाइजर -
मंडल अध्यक्ष कुमावत ने बताया कि सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए जनजागरूकता सन्देश को लेकर युवाओं द्वारा आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर निःशुल्क सेनेटाइजर व मास्क आदि संसाधन मुहैया करवाने का कार्य कर रहे है। युवाओं के कार्य को देखते हुए अजीतगढ़ रीको स्थित एग्री बायोटेक फेक्ट्री ने युवा मंडल को 50 पेटी सेनेटाइजर निःशुल्क उपलब्ध करवाई है।
------------------------
S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.