रींगस. (भानुप्रताप चौधरी)
कांग्रेस नेता व खंडेला से विधानसभा प्रत्याशी रहे सुभाष मील के जन्मदिन व नव कार्यालय उद्घाटन समारोह गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1235 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। हजारों लोगों की भीड़ ने कार्यक्रम में शिरकत की। रक्तदान शिविर में भी युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। टीम सुभाष मील के समर्थक सुबह से ही डीजे, गाजे बाजे के साथ रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। समर्थकों ने मील को साफा व माला पहनाकर एवं गुलदस्ते भेंट किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुभाष मील ने कहा कि यह कार्यालय जनता को समर्पित है। 24 घण्टे जनता की सेवा के लिए रहेगा। मील ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मेरा परिवार बाद में है मेरे लिए पहले जनता ही परिवार है। उनका उद्देश्य जनता की सेवा करना है। जन्मदिन व कार्यालय उद्धाटन समारोह में पहुँचकर लोगों ने जो स्नेह व आशीर्वाद दिया वही उनकी ताकत है। कार्यक्रम में टीम सरगोठ ने चांदी का मुकुट , वाल्मीकि समाज खंडेला ने चांदी की माला पहनाकर स्वागत किया।
