KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

कांग्रेस नेता सुभाष मील के जनता कार्यालय का हुआ उद्घाटन

रक्तदान शिविर में 1235 लोगों ने किया रक्तदान

रींगस. (भानुप्रताप चौधरी) 
कांग्रेस नेता व खंडेला से विधानसभा प्रत्याशी रहे सुभाष मील के जन्मदिन व नव कार्यालय उद्घाटन समारोह गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1235 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। हजारों लोगों की भीड़ ने कार्यक्रम में शिरकत की। रक्तदान शिविर में भी युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। टीम सुभाष मील के समर्थक सुबह से ही डीजे, गाजे बाजे के साथ रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। समर्थकों ने मील को साफा व माला पहनाकर एवं गुलदस्ते भेंट किए।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुभाष मील ने कहा कि यह कार्यालय जनता को समर्पित है। 24 घण्टे जनता की सेवा के लिए रहेगा। मील ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मेरा परिवार बाद में है मेरे लिए पहले जनता ही परिवार है। उनका उद्देश्य जनता की सेवा करना है। जन्मदिन व कार्यालय उद्धाटन समारोह में पहुँचकर लोगों ने जो स्नेह व आशीर्वाद दिया वही उनकी ताकत है। कार्यक्रम में टीम सरगोठ ने चांदी का मुकुट , वाल्मीकि समाज खंडेला ने चांदी की माला पहनाकर स्वागत किया।
 इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव, जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव खोकर, बराला हॉस्पिटल से डा अमित बराला, डा शिखा मील, खंडेला पार्षद हाफिज मोहमहद, इमरान अली, जमील कुरैशी, सोएब, तजमुल , पार्षद प्रतिनिधि तयूब अली, खुर्सिद, मामराज वर्मा, रींगस नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, पार्षद ओमप्रकाश बुडी, गोगराज भामू, महेंद्र बावलियां, श्रीराम वर्मा, मोतीलाल कुमावत, महिपाल निटारवाल, विष्णु गंगावत, राजेंद्र दंबीवाल, पंचायत समिति सदस्य रिछपाल बाजिया, किशन शेसमा, राजेंद्र बाजिया, मंगला राम यादव, सरपंच मोती गढ़वाल, जाट महासभा अध्यक्ष कुलदीप डेवा, जेपी थोरासी, महंदीपुर बालाजी पुजारी मुकेश पुजारी, शाकंभरी पुजारी लव कुमार शर्मा, भागीरथ घोसलीया, पूर्व सरपंच चोथू राम नेहरा, वाजिद अली, सीकर पार्षद सुरेश, महात्मा गांधी कालेज डायरेक्टर मोहर सिंह खरा, नाथ समाज अध्यक्ष श्रीराम योगी, श्याम पुनिया पार्षद, ताराचंद खीचड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.