KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

37.50 लाख लागत के 6 निर्माण कार्य स्वीकृत

37.50 लाख लागत के 6 निर्माण कार्य स्वीकृत
    भरतपुर, 3 मार्च।  सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजनान्तर्गत जिले में 37 लाख 50 हजार रूपये लागत के 6 निर्माण कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
    जिला कलक्टर गिरिराज सिंह कुशवाहा द्वारा जारी स्वीकृति आदेशानुसार सांसद रतन सिंह की अभिशंषा पर 2 लाख 50 हजार रूपये की लागत से वैर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुख्यालय ललिता मूडिया में मानसिंह नम्बरदार से गोला कुआ के पास दारासिंह के घर तक इन्टलाॅकिंग ईंट खरंजा निर्माण , ढाई-ढाई लाख की लागत से वैर क्षेत्रा की ग्राम पंचायत कमालपुरा की जाटव बस्ती में एवं नगर क्षेत्रा की ग्राम पंचायत तेस्की के ग्राम ठेकरी के फकीर समाज में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है।
    योजनान्तर्गत इसी प्रकार सांसद राज्य सभा रामजेठमलानी की अनुशंषा पर 10-10 लाख की लागत से नगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सैमला कला में जोहड सुरक्षा दीवार निर्माण , ग्राम झीतरेडी में पोखर सुरक्षा दीवार का कार्य एवं झीतरेडी में ही तालाब सुरक्षा दीवार का कार्य मीठे कुॅऐ की तरफ स्वीकृत किया गया है।
---------------------
अंग्रेजी भाषा दक्षता का प्रशिक्षण 10 मार्च से एमएसजे काॅलेज में

    भरतपुर, 3 मार्च। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा आगामी 10 मार्च से महारानी श्री जया राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी भाषा दक्षता एवं रोजगार प्राप्ती कौशल हेतु एक 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।
    आजीविका विकास निगम की जिला प्रबंधक शालिनी जैन ने बताया कि अंग्रेजी भाषा दक्षता एवं रोजगार प्राप्ती कौशल प्रशिक्षण हेतु सभी स्वयंपाठी अथवा पूर्व छात्रा जो स्नातक अथवा स्नात्कोत्तर हैं प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे। प्रशिक्षण उपरान्त सभी प्रतिभागियों को राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्रा भी दिया जायेगा। यह प्रमाण पत्रा पर्यटन , काॅल सेन्टर, हाॅस्पीटेलिटी आदि क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार अवसर प्राप्त करने में सहायक होगा। प्रशिक्षण शुल्क 150 रूपये निर्धारित है ,इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रपत्रा हेतु अभिनव दीक्षित जिला सलाहकार के मोबाईल 7726007805 अथवा डाॅ0 ब्रजेश शर्मा के मो0 नं. 9783161310 या डाॅ0 दीपक शर्मा के मो. 9784315348 और कार्यालय समय में कार्यालय के दूरभाष 05644-220386 पर सम्पर्क कर सकेंगे।
-------------------------
अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में मिलेगा प्रशिक्षण
    भरतपुर, 3 मार्च। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के तत्वावधान में राज्य की अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों के जिले के 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
    आजीविका विकास निगम की जिला प्रबंधक शालिनी जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण विभिन्न ट्रेडों यथा सिक्योरिटी गार्ड (सामान्य व औद्योगिक), आॅपरेशन सुपरवाईजर , स्टोर कीपर , हाउस वायरिंग, हाॅस्पीटेलिटी असिस्टेंट एवं बैड साईड असिस्टेंट जैसे रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा जो एक से तीन माह तक की अवधि के होंगे। प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षणार्थियों के रहने व भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी एवं प्रशिक्षणार्थी को 500 रूपये प्रतिमाह स्टाई फण्ड दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दो पासपोर्ट साईज के फोटो एवं पहचान पत्रा के साथ कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 57 अथवा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के कार्यालय  9 कृष्णा नगर से आवेदन पत्रा प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिये मोबाईल 7726007843, दूरभाष 05644-220386 व 222487 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।
----------------------
चुनाव नियंत्राण कक्ष स्थापित
    भरतपुर , 3 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी गिरिराज सिंह कुशवाहा द्वारा जारी आदेशानुसार कलेक्ट्रेट में स्थापित नियंत्राण कक्ष का दूरभाष नम्बर 05644-222467 रहेगा।
-------------------
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.