KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

सर्वे के दौरान सही सूचनाएं प्रदान करने की अपील

सर्वे के दौरान सही सूचनाएं प्रदान करने की अपील
करौली 3 मार्च। जिला कलक्टर एवं जिला बिजनेस रजिस्ट्रार डाॅ. बीएल जाटावत ने जिला बिजनेस रजिस्टर हेतु चल रहे सर्वे कार्य के लिए लोगांें से सही और वास्तविक सूचनाएं देने की अपील की है।
    उन्होंने बताया कि जिला बिजनेस रजिस्टर तैयार करने हेतु सर्वे कार्य अतिशीघ्र सम्पादित किया जाना है जिसके तहत जिले में स्थित समस्त व्यवसायिक गतिविधियों जैसे होटल, रेस्टोरेन्ट, व्यापार, भण्डारन, यातायात, संचार, भूसम्पदा, कानूनी और व्यापारिक सेवाओं से संबंधित इकाईयों की सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वे की गई इकाई को एक विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित की जाएगी।
    सर्वे के दौरान विभिन्न अधिनियमों के तहत पंजीकृत इकाईयों से उनके पहचान संबंधी विवरण जैसे फर्म का नाम, पता, दूरभाष नम्बर, कार्य क्षेत्रा का विवरण, पेन नम्बर, टेन नम्बर, पंजीकरण संख्या एवं वर्ष, स्वामित्व का प्रकार आदि के संबंध में सूचनाएं संकलित की जाएगी।
----------------
विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष जनसुनवाई शिविरों को होगा आयोजन
करौली 3 मार्च। सरकार आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार माननीय मंत्रियों द्वारा जिले में भ्रमण नहीं की जा सकी ग्राम पंचायतों में विशेष जनसुनवाई शिविर 4 से 7 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे।
    जिला कलक्टर डाॅ. बीएल जाटावत ने बताया कि इन शिविरों में आमजन से प्राप्त शिकायतों और परिवादों का निस्तारण किया जाएगा तथा इन शिविरों में समग्र प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि शिविर स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित विकास अधिकारी सुनिश्चित करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों एवं परिवादों को सुगम वेबपोर्टल पर आॅनलाईन अपलोड करवाया जाना सुनिश्चित करते हुए जिला कलक्टर को रिपोर्ट देंगे।
    उन्होंने बताया कि इन विशेष शिविरों में जनसुनवाई उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों के द्वाराकी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति हिण्डौन की ग्राम पंचायत अलीपुरा, ढहरा, झारेडा, सिकरोदा मीना, बाईजट्ट, ढिंढोरा, जटवाडा, हुक्मीखेडा, बाजनाकलां, बनकी, लहचैडा की सुनवाई 4 मार्च को, ग्र्राम पंचायत बझेडा, गुनसार, टोडूपुरा, गांवडामीना, पालनपुर, फुलवाडा, खेडलीगुर्जर, महूखास, रैंवई, घोंसला की सुनवाई 5 मार्च को, ग्राम पंचायत खेडीहेवत, सोमलारात्रा, सूरौठ, भुकरावली, चांदनगांव, इरनिया, नगलामीना, सनेट, पाली, विजयपुरा की सुनवाई 7 मार्च को की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि पंचायत समिति करौली की ग्राम पचंायत गुडला, रोंडकला, सेंगरपुरा, डांडा, डुकाबली, जमूरा, करसाई, कैलादेवी, लोहर्रा, कोटा-मामचारी, राजौर, रामपुर धाबाई की जनसुनवाई 4 मार्च को, ग्राम पचंायत हरनगर, खूबनगर, चैनपुरबर्रिया,गेरई, काशीपुरा, सैमरदा, महौली, अतेवा, गुवरेडा, कंचनपुर, खेडिया की जनसुनवाई 5 मार्च को, ग्राम पंचायत नारायणा, सिलोती, जहांगीरपुर, परीता, खूण्डा, पिपरानी की जनसुनवाई 7 मार्च को होगी।
पंचायत समिति नादौती की ग्राम पंचायत बाडाराजपुर, तालचिडा, धौलेटा, तिमावा, पाल, राजाहेडा की जनसुनवाई 4 मार्च को, ग्राम पंचायत दलपुरा, जीतकीपुर, भीलापाडा, ढहरिया की जनसुनवाई  5 मार्च को, ग्राम पंचायत गुढाचन्द्रजी, बागौर, रौंसी की जनसुनवाई 7 मार्च को होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सपोटरा की ग्राम पंचायत धौरेटा, औण्ड, पांचोली, बूकना, गज्जूपुरा, बहादरपुर, बाटदा, बुगडार, चन्देलीपुरा, गुरदेह, महाराजपुरा, राहिर की जनसुनवाई 4 मार्च को और ग्राम पचंायत बाजना एवं हरियाकामंदिर की जनसुनवाई 5 मार्च को होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति टोडाभीम की ग्राम पंचायत भजेडा, भनकपुरा, पाडला खालसा, अजीजपुर, झाडीसा, नांगललाट, बौल, जौल, खेडी की जनसुनवाई 4 मार्च को, ग्राम पंचायत धवान, कमालपुरा, उरदेन, कटाराअजीज, सिंघनिया, तिघरिया, करीरी, कुढावल की जनसुनवाई 5 मार्च को तथा ग्राम पंचायत गोरडा, शहराकर, मान्नौज, मातासूला, मण्डेरू, माचडी, शेखपुरा की जनसुनवाई 7 मार्च को होगी।
----------------
सीईओ जिला परिषद ने किया कार्यभार ग्रहण
करौली 3 मार्च। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री निष्काम दिवाकर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस करौली के पद पर सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया है। श्री दिवाकर इससे पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग में सचिव के पद पर कार्यरत थे।
कैम्पस एम्बेसेडरों के लिए कार्यशाला 7 मार्च को
करौली 3 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव, 2014 के तहत जिला स्वीप योजनान्तर्गत जिले के महाविद्यालयों में चयनित किए गए कैम्पस एम्बेसेडर छात्रा-छात्राओं के लिए 7 मार्च को प्रातः 9.30 बजे से 5 बजे तक मतदाताओं की समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
    जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बीएल जाटावत ने बताया कि कार्यशाला के दौरान इन छात्रा-छात्राओं के लिए दृश्य-श्रव्य माध्यमों से करीब 50 से 70 मिनट का एक प्रशिक्षण सत्रा भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी।
----------------
आगामी लोकसभा चुनाव हेतु लेखादल का गठन
करौली 3 मार्च। आगामी लोकसभा आम चुनाव 2014 में लेखा संबंधी कार्यों के सम्पादन के लिए जिला निर्वाचन अनुभाग में लेखादल का गठन किया गया है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बीएल जाटावत ने बताया कि लेखादल में नियुक्त कार्मिक 4 मार्च को प्रातः 10 बजे चुनाव अनुभाग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि लेखादल के सभी कार्मिक लेखा संबंधी कार्यों का सम्पादन कोषाधिकारी के निर्देशन में करेंगें। उन्होंने बताया कि लेखादल में सहायक लेखाधिकारी गोपाल जैन, लेखाकार गिर्राजप्रसाद गुप्ता, शिवजीलाल गुप्ता, कार्यालय सहायक विष्णुचन्द शर्मा नियुक्त किए गए है।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.