
देवली, 21 मार्च। बीसलपुर भराव क्षेत्र में कासिर और नेवडिय़ा के बीच नाव
पलटने से 5 महिलाओं सहित कई जनों के डूबने की सूचना है। प्राप्त जानकारी
के अनुसार डूबने वालों की पानी में तलाश की जा रही है आर बचाने की कोशिश की
जा रही है। डूबने वालें की ताजा स्थिति के बारे में अभी कोई सूचना नहीं
है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर बचाव और राहत कार्यों में जुटे हैं।
बांध के बीच कुछ जगह खेती की जा रही है और फसल काटने के लिए इन महिलाओं को
नाव से ले जाया जा रहा था।