
सीकर – दामिनी प्रकरण की आज जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनिल कुमार गुप्ता की बैंच मे सुनवाई हुई ! इस प्रकरण मे न्यायालय ने शिघ्र ही पहचान पैरेड कराने के पुलिस को निर्देश दिए है ! लोक अभियोजक मोहन सिंह मुण्ड ने बाताया कि इस प्रकरण की आगामी सुनवाई 31 मार्च को होगी ! न्याधीश ने इस
मामले मे पुलिस द्वारा दिये गये आवेदन पर सुनवाई करते हुए कहा कि पुलिस डॉक्टरो से वार्ता कर शिघ्र ही शिखांत पैरेड करवाये जिससे की आगे की कार्यवाही शुरू की जाये और पिङिता को न्याय मिल सके ! 20 दिसम्बर 2012 को अपनी बहिनो के साथ फिल्म देखकर घर लौट रही एक मासूम नाबालिग बच्ची को दरिन्दो ने गाङी में डालकर अपहरण किया तथा सामुहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे जंगलो मे फैककर चले गये थे ! आज सीकर की दामिनी दिल्ली के एम्स अस्पताल मे जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है ! दामिनी के 19 ऑपरेशन हो चुके है तथा 20 वाँ ऑपरेशन बाकी है !
मामले मे पुलिस द्वारा दिये गये आवेदन पर सुनवाई करते हुए कहा कि पुलिस डॉक्टरो से वार्ता कर शिघ्र ही शिखांत पैरेड करवाये जिससे की आगे की कार्यवाही शुरू की जाये और पिङिता को न्याय मिल सके ! 20 दिसम्बर 2012 को अपनी बहिनो के साथ फिल्म देखकर घर लौट रही एक मासूम नाबालिग बच्ची को दरिन्दो ने गाङी में डालकर अपहरण किया तथा सामुहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे जंगलो मे फैककर चले गये थे ! आज सीकर की दामिनी दिल्ली के एम्स अस्पताल मे जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है ! दामिनी के 19 ऑपरेशन हो चुके है तथा 20 वाँ ऑपरेशन बाकी है !