
कोटडी गांव का है मामला, परीजनो ने की आरोपीयो की गिरफतारी की मांग
रींगस। निकटवर्ती ग्राम कोटडी धायलान में युवती व महीला के साथ छेड छाड के मामले को लेकर के आक्रोसित ग्रामीणो ने कोटडी बस स्टेण्ड पर जाम लगा दिया। जाम के कारण वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी। रींगस थाना पुलिस ने मोके पर पहुचकर के लोगो को समझाया तथा रास्ता खुलवाया। युवती के पिता सुरेश कुमार पुत्र मुरलीधर नायक निवासी कोटडी धायलान ने बताया कि उसकी पुत्री पवन कुमारी व भाई की पत्नी दीपा देवी सोच के लिये जा रही थी। तो वहा पर पहले से बैठे मुकेश पुत्र प्रभाती लाल बाजिया व सुनील पुत्र झाबर मल बाजिया निवासी देवीपुरा ने छेड-छाड की तथा जायदाती का प्रयास किया जिसमें पवन कुमारी बेहोस हो गयी। दीपा देवी के द्वारा शोर करने पर दानो वहा से भाग गये। तथा रविवार को दोनो युवको ने घर पर आकर के सुरेश, रितेश, मालीदेवी व दीपा देवी के साथ मारपीट की। मामले को लेकर के गुस्साये लोगो ने कोटडी बस स्टेण्ड पर रास्ता जाम कर दिया। बाद मे पुलिस की समझाईस के बाद रास्ता खोला गया। युवती के परीजन थाने पहुच गये तथा आरोपीयो की गिरफतारी की मांग की। घटना को लेकर देर शाम तक रींगस थाने में कोई मामला दर्ज नही हुआ था।