श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
रींगस। कस्बे के वार्ड न 12 में आत्माराम लक्ष्य छात्रावास से महज कुछ कदम की ही दूरी पर स्थित शराब के ठेके को लेकर के ग्रामीणो में आक्रोस व्याप्त हैं। ठेके का स्थान परिवर्तीत करने की मांग को लेकर के गुरूवार को वार्ड के लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया तथा श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। उपखण्ड अधिकारी ने लोगो को आश्वासन दिया की ठेके के मालिक से बात करके समस्या का समाधान करवाया जायेगा। जयगुरूदेव धर्म विकास संस्थान के प्रवक्ता मक्खनलाल नायक ने बताया कि ठेका आवासीय क्षैत्र में स्थित है तथा ठेके से सौ मीटर के दायरे में तीन प्रमुख बैक, एटीएम तथा बालाजी, श्याम मंदिर व मठ मंदिर का रास्ता गुजरता है। शराब पीकर के हुडदंग करने वालो की वजह से लोगो को परेशानी का समना करना पडाता है। इस शराब के ठेके को लेकर के ग्रामीणो के द्वारा पहले भी विरोध प्रदर्शन किये गये थे लेकिन समस्या का अभी तक कोई स्थाई समाधान नही हुआ था।
रींगस। कस्बे के वार्ड न 12 में आत्माराम लक्ष्य छात्रावास से महज कुछ कदम की ही दूरी पर स्थित शराब के ठेके को लेकर के ग्रामीणो में आक्रोस व्याप्त हैं। ठेके का स्थान परिवर्तीत करने की मांग को लेकर के गुरूवार को वार्ड के लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया तथा श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। उपखण्ड अधिकारी ने लोगो को आश्वासन दिया की ठेके के मालिक से बात करके समस्या का समाधान करवाया जायेगा। जयगुरूदेव धर्म विकास संस्थान के प्रवक्ता मक्खनलाल नायक ने बताया कि ठेका आवासीय क्षैत्र में स्थित है तथा ठेके से सौ मीटर के दायरे में तीन प्रमुख बैक, एटीएम तथा बालाजी, श्याम मंदिर व मठ मंदिर का रास्ता गुजरता है। शराब पीकर के हुडदंग करने वालो की वजह से लोगो को परेशानी का समना करना पडाता है। इस शराब के ठेके को लेकर के ग्रामीणो के द्वारा पहले भी विरोध प्रदर्शन किये गये थे लेकिन समस्या का अभी तक कोई स्थाई समाधान नही हुआ था।