KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

चोरी की 20 मोटरसाईकिले बरामद

छीपाबडौद । छीपाबड़ौद थाना पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिलें बरामद कर चोरी के आरोप में अभी तक 10 व्यक्तियांे को गिरफ्तार कर उससे 20 मोटर साईकिले बरामद की है। थानाधिकारी उमेश मेंनारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे सम्पति संबंन्धित अपराधो की रोकथान एवं विशेष अभियान हेतु शुक्रवार को प्रातः 9 बजे गुण्डाबदमासान गस्त नाकाबंदी एवं अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु अकलेरा नाका गश्त के दोरान पहूॅचे गश्त के दोरान अकलेरा नाके पर नाकाबन्दी शुरु की इसी दौरान मुखबीर से सुचना मिलि की 3 जने 2 मोटर साईकिले लेकर बरसत कि घाटी पर खड़े है जिनके पास चोरी की मोटर साईकिलेहै जिन्हे बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ते के रवाना होकर बरसत की घाटी पर पहुॅचे तोघांटी पर पेड के नीचे तीन व्यक्ति खडे पाये जिनके पास दो मोटरसाईकिले खडी थी । युवक पुलिस जीप को नजदीक आता देखकर भागने लगे । जिस पर पुलिस को ओर संदेह हो गया । ओर उन्होने जाप्ते की मदद से पकडा । थाना अधिकारी उमेशमेनारिया ने बताया कि पकडे गये युवक चेनसिहं पुत्र रामप्रसाद जाति गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी मानपुरा थाना सारोला, हंसराज पुत्र अमृतलाल जाति गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी खरण थाना छीपाबडौद , सुरेन्द्र पुत्र रघुनाथ जाति मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी बरडावदा थाना छीपाबडौद के है । पकडे गये इन युवको से जब इनके भागने का कारण पुछा गया तो इन्होने कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया । ओर दोनो मोटरसाईकिलो के कागजात चाहे गये तो कागजात भी नही होना बताया । पुछताछ में इन्होने विनोद गुर्जर निवासी मानपुरा व भूरा के सहयोग से मोटरसाईकिल चोरी कर बेचना बताया । ओर आज भी दोनो मोटरसाईकिले चोरी की थी जिन्हे बेचने के लिये आये हुये थे । पुलिस ने इन तीनो को धारा 379 भा0द0 का होने से मोटरसाईकिलो को जप्त कर तीनो को गिरफतार कर लिया । आरोपीयो ने पुछताछ में 20 मोटरसाईकिलो की चोरी करना कबूल किया है । इनमें से 18 मोटरसाईकिलो को बेचना बताया । जिनकी बरामदगी व खरीद करने वालो की गिरफतारी  के प्रयास जारी है । थाना अधिकारी ने बताया कि सारोला थाना अन्तर्गत के मानपुरा निवासी विनोद गुर्जर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसकी तलाश जारी है । गिरफतार किये गये दस आरोपियो को शनिवार को रिमाण्ड के लिये न्यायालय में पेश किया जायेगा । इस मोटरसाईकिल गिरोह के मुख्य सरगना सुरेन्द्र, हंसराज व चेनसिहं बताये गये है
क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम के लिये कारगर कदम उठाने जा रहे है । शीघ्र हीं अपराधिक कार्यो पर अंकुश लगेगा । - थानाधिकारी उमेश मेनारिया
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.