KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली कलश व शोभायात्रा

छीपाबड़ौदः(प्रदीप गौतम ) । तहसील क्षैत्र के ग्राम खेड़ी में शकंर भगवान की प्रतिमा का पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह गुरुवार को कलश व शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। जिसमें खेड़ी खेड़लाजागीर तुमड़ा रांवा रांई आदि गावों के महिला पुरुषो ने भाग लिया खेड़ी निवासी मोहन मीणा ने बताया की ग्रामवासियों के सहयोग से नये मन्दिर का निर्माण किया गया है जिसमे शंकर भगवान की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक यज्ञ और रुद्रामहा यज्ञ का आयोजन होगा कार्यक्रम के पहले दिन जल यात्रा गणपति मण्डप प्रवेश विमान आगमन ,विष्णु पुजन, शिव पुजन, देवता आहावान, ब्राहमणवरण अग्नि स्थापना , दूसरे दिन 30 मई को गणपति पुजन, स्थापित देवता पुजन, विष्णु पुजन, शिव पुजन रूद्व्राभिषेक , रूद्वपात, हवन, अभय, र्शिष , पाठ ,जलादिवास, अन्नाधिवास, तीसरे दिन 31 मई को गणपति पुजन, सर्वदेव पुजन, स्थापित देवता ,पुजन मण्डप, रूद्वभिषेक , रूद्वपाठ, रूद्वशुक्त शिव सहस्त्र नामावली, से हवन, मिष्ठानिधिवास , चोथे दिन 1 जून को गणपति पुजन, स्थापित देवता पुजन, सर्वदेव पुजन, दुर्गापाठ व रूद्वपाठ गणपति पुजन, से हवन से आधिवास पत्र पुष्पाधिवास ,औषधी वास, दुपाधी,वास, गन्धाधीवास, कार्यक्रम के पांचवे एव अन्तिम दिन गणपति पुजन, स्थापित देवता पुजन, सर्वदेव पुजन, शिव भगवान का अभिषेक, महास्नान महान्यास , नगर भ्रमण, शोभायात्रा प्राणप्रतिष्ठा पुर्णाहुति , महाआरती , दर्शन ,महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है प्राण प्रतिष्ठा पण्डित नन्दकिशोर शास्त्री के सान्निध्य में होगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गुरुवार सुबह श्री बड़े मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के बीच कलश व शोभायात्रा रवाना हुई। यात्रा में महिलाएं सिरों पर मंगल कलश लिए चल रही थी। बैंड द्वारा बजाए जा रहे भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। पुरुष जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा पूरे गांव का भ्रमण कर  शंकर भगवान के मन्दिर पंहुचीयात्रा का महिला पुरुषों ने जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों की कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ रही।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.