KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

सरकारी खजाने के सदुपयोग पर जनता निगरानी रखें- खर्रा


 मुक्तिलाल अमरसरियां से जयपुर रोड़ तक सी.सी सडक़ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,
अजीतगढ़  कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप मुक्तिलाल अमरसरियां के मकान से जयपुर रोड़ तक ३०० मीटर सीमेन्ट कंकरीट सडक़ का गुरूवार को विधायक झाबर सिंह खर्रा ने शिलान्यास किया। राज्य कृषि विपणन बोडऱ् सीकर द्वारा एम.ड़ी.एफ योजनान्तर्गत १२ लाख रूपयों की लागत से सडक़ का निर्माण करवाया जायेगा। विधायक खर्रा ने शिलान्यास के अवसर पर कहा कि जनता ने छह माह पूर्व मुझे विकास कार्य करवाने लायक बनाया है,मेरा ये ११ वां विकास आगाज है। आगे भी इसी गति से विकास कार्य होते रहेगें। सरकारी खजाने मे जनता की कडी मेहनत का पैसा जमा होता है,उसको सदुपयोग पर जनता निगरानी रखें। विधायक ने सामाजिक सद्भावना विकास मंच के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा की मांग पेयजल पर बोलते हुये कहा कि जुलाई माह की २-३ तारीख को विभागीय अधिकारियों को बुलाकर सार्थक परिणाम के भरसक प्रयास किये जावेगें। इस मौके पर कृषि उपज मंड़ी के पूर्व चैयरमेन महेश मीणा,कृषि विपणन बोडऱ् सीकर सहायक अभियन्ता ड़ी.आर.निर्वाण,सुभाष मीणा,पंचायत समिति सदस्या प्रतिनिधि कमल चौकड़ी वाले,भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जी.एल.टेलर,विनोद गोठ़वाल,हजारी लाल,दुर्गा सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



 -----------------------------------

 अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को जनता की सेवा के लिए लगा रखा है।, लापरवाही न करें वरना बर्दास्त नही होगा- खर्रा
 अजीतगढ़  श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा की सरकारी अधिक ारी व कर्मचारी जनता की सेवा करे। अगर अधिकारी या कर्मचारी किसी भी कार्यो मे लापरवाही की तो वो बर्दास्त नही होगी। खर्रा गुरूवार को अजीतगढ़ कस्बे मे आगमन पर पत्रकारो से बातचीत के दौरान कह रहे थे। उन्होने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता पेयजल,शिक्षा,चिकित्सा तथा सडक़े रहेगीं। क्षेत्र का कोई भी गांव सुविधाओं से वचिंत नही रहेगा। खर्रा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यो मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें,वरना वो बर्दास्त नही होगी।

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.