रींगस। 68 वॉ स्वतंत्रता दिवस कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके सभी शिक्षण संस्थाओ व राजकीय कार्यालयो में झंडारोहण किया गया। आजाद चौक में सूर्य मण्डल समाज सेवी संस्था के द्वारा झंडारोहण किया गया जिसमें शंभुदयाल वैद्य ने झंडा फहराया। नगरपालिका में पालिका अध्यक्ष मंजू निठारवाल व ईओ देवीलाल बोचलिया ने झंडा रोहण किया। आरएसडब्ल्यूएम मिल में सीओ डॉ. नरेश माहेश्वरी ने झंडारोहण किया तथा मिल के सुरक्षा कर्मीयो के द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर मिल के श्रमिक, जोबर्स, राष्ट्रीय मिल मजदमर संघ ईटक के पदाधिकारी व कर्मचारी मोजूद रहे। सीसीए स्कूल में रामनरेश यादव ने झंडारोहण किया तथा प्रधानाचार्य कविता सक्सैना व डॉ. अजय सक्सैना ने सलामी ली। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। रींगस सीएचसी में डॉ. दिनेश गौड ने झंडारोहण किया। चाणक्य शिक्षण संस्थान में सुरजमल बूडी ने झंडारोहण किया। रा.प्रा. विद्यालय अम्बेडकर नगर में हरिप्रसाद बलौदा ने झंडारोहण किया। राजकीय सी.सै. स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओ के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। कार्यक्रम में शंकर लाल धाबाई, महीपाल खोखर , नगरपालिका उपाध्यक्ष औमप्रकाश शर्मा, सहारा इण्डिया के ब्राच मैनेजर स्वेतांक सक्सैना कालूराम कुमावत, रधूवीर सिंह, दिनेश भातरा, राकेश भादूपोता सहित अनेक गणमान लोग मौजूद थे।
S4U NEWS खबरो में रखे हरदम आगे
रींगस
शेखावाटी समाचार
सीकर
हर्षोल्लास के साथ मनाया 68 वॉ स्वतन्त्रता दिवस