अजीतगढ़ । अजीतगढ़ कस्बे मे मंगलवार को हुई मदन लाल वर्मा (५०) की हत्या उसके नाबालिक पुत्र ने ही की है। थानाधिकारी रणवीर सिंह मील ने बताया की मृतक मदन लाल शराब पीने का आदी था। मंगलवार की सुबह १०बजे काण्ड़ा कालोनी मे स्थित एक शराब ठेके पर वह शराब पीने गया था। पीछे से उसका नाबालिक बेटा राकेश (१२) भी गया। वह अपने पिता को जोर जबरदस्ती कर ले जाने लगा तो वहा उपस्थित एक जने ने उसे वहा से भगा दिया। उक्त व्यक्ति वहा से चला गया। तो फि र से उसका बेटा राकेश वहा पर आया। तथा सुनसान महौल को देखकर राकेश ने अपने पिता को वहा से ले जाने की कोशिश दुबारा की। लेकिन पिता नही गया। इसी बात को लेकर दोनो बाप बेटो मे उलझ हो गई। इस दोरान मदन लाल नीचे गिर गया। तो राकेश ने उसके सिर पर पत्थरो से चोंट बार बार मारी जिससे मदन लाल की मौत हो गई। इसी बीच राकेश वहा से भागकर के अपने घर पर भी गया तथा खून से सने कपड़े बदलकर फि र घटना स्थल पर आकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने संदिगधो से पूछताछ करने के बाद राकेश से गम्भीरता से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने राकेश के घर से खून से सने कपड़ो को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया की राकेश मदंबुद्वि है एवं तुतलाकर बोलता है। राकेश अपने पिता की हत्या करने के बाद घसीटता हुआ थोडी दुर डाल दिया। पुलिस ने राकेश क ो निरूद्व कर लिया।