KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

धरना सातवें दिन भी जारी, आज होगा बाजार बन्द व रोड जाम


ग्रामीण रोडवेज बस शुरू करने की मांग
 सेफरागुवार- कस्बे के दलेलपुरा-सेफरागुवार-नीमकाथाना मार्ग पर ग्रामीणो ने रोडवेज बस चलाने की मांग  को लेकर चल रहे धरना सातवें दिन भी जारी रहा, सात दिन से चल रहै इस धरने का कोई समाधान नही निकला है, धरनार्थियो ने आज व्यापार मण्डल से बुधवार को बाजार बन्द रखने का आहान किया है।
ग्रामीणो का कहना है कि निजी बस संचालको व अधिकारियो के मिलीभगत है जिससे इन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है,और ना ही रोडवेज बस चलाई जा रही है। गौरतलब है कि इस मार्ग पर चलने वाली निजी बसो के संचालको द्धारा सवारियो  से मनमाना किराया वसूलने का आरोप है। ग्रामीणो ने अधिकारियो ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की थी। उसके बाद भी रोडवेज बसो का संचालन नही हुआ। बावडी स्टेण्ड पर टेंट लगाकर चल रहे धरने मे सर्व समाज सेना के प्रदेश महासचिव शंकर सिंह सेफरागुवार ने बताया कि प्रशासन भी कोई कार्यवाही नही कर रहा है, बुधवार बाजार बन्द रखकर रोड जाम कर विरोध जताया जाएगा तथा मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे। धरनार्थियो ने बताया कि प्रशासन अवैध निजी बसो को बन्द करे तथा रोडवेज ग्रामीण बस सेवा चालू करे नही तो यह धरना अनिश्चित समय तक जारी रहेगा। धरनार्थीयो मे सरपंच हनुमान प्रशाद यादव, महिपाल सिंह, शौकत अली, गोपाल सिंह, श्रीराम गुर्जर,रामस्वरूपगुर्जर निर्मल यादव, बलबीर, विनोद, रतन लाल, सुरेश,अशोक मौखरिया, निखिल अग्रवाल,ताराचन्द मौखरिया नरेश डीगवाल, गोविन्द शर्मा, सहित कई ग्रामीण मौजुद थे।

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.