
बस स्टैण्ड पर अभी फिलहाल सीसी रोड का कार्य चल रहा है जो कि बहुत ही धिमि गती से चल रहा है जिसकी वजह से सडक को जगह जगह से खोद रखा है वाहनो को सिमित स्थान मिलने कि वजह से निकलना पढ रहा है ठेकेदार द्वारा पुरी सडक जगह जगह से खोद दी जिसकी वजह से आवागमन पल पल में बाधित हो रहा है ।
इधर बिजली विभाग को कई बार कस्बे में विद्युत लाईन जो की बहुत नीचे है या तार टूटे हुए है उसके बारे में बताया गया लेकिन कर्मचारियेां व अधिकारियों का कहना है कि मेन्टीनेन्स का कार्य चल रहा है लेकिन ऐसा तो नही लग रहा है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मेन्टीनेन्स का कार्य किया है बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मेन्टीनेन्स के नाम पर अपना पलडा झाड रही है ।