
रींगस. रोटरी क्लब के तत्वाधान में रविवार को निःशुल्क हौम्योपेथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभीन्न रोगो के 136 रोगीयो की जांच करके उन्हे निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर का शुभारम्भ रोटेरियन श्रवण कुमार सोनी, एसएल मीणा, डॉ. अजय सक्सैना, श्वेतांक सक्सैना एवं रवी जोगाणी के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। प्रातः दस बजे से दोपहर चार बजे तक रोगीयो का पंजीकरण किया गया व जयपुर से आये डॉ. गौरव परिहार, डॉ. रियंका के द्वारा रोगीयो की जांच की गयी व एसबीएल हौम्योपेथी कम्पन्नी के क्षैत्रिय मेनेजर अरविन्द सिंह के द्वारा रोगियो को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस दौरान सीसीए शिक्षण संस्थान के स्काउट्स के द्वारा भी सेवाये दी गयी।