
------------------
सफाई कर्मी के भरोसे लेनेदेन:-
सफाई कर्मी के भरोसे लेनेदेन:-
बैंक सुबह खुलने के बाद मात्र एक कर्मचारी जो अस्थायी तौर पर कार्यरत सफाईकर्मी के रूप में है जिसके भरोसे केश का लेन देन किया जा रहा था जबकि बैंक में रोजाना लाखो रूपये का लेनदेन व्यापारी वर्ग करते है, बैंक में कार्यरत हेड केशियर कृष्णकुमार मीणा की लापरवाही से यह नजारा देखने को मिल रहा है हेड केशियर के बैंक में होने के बाद भी वह अपनी जिम्मेदारी से परे हट कर सफाईकर्मी के भरोसे बैंक का लाखो रूपये का केश काउण्टर सुपुर्द कर रखा था ।
-------------------
उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार:-
उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार:-
डग कस्बे की एक मात्र पंजाब नेशनल बैंक शाखा जिसमें क्षैत्र के सभी विभाग, एवं आमजनो के सबसे अधिक खाते है मगर बैंक कर्मियों के गलत बर्ताव से बैंक की साख दिन पर दिन उपभोक्ताओं की नजरो से गिरती जा रही है बैंक में कार्यरत अंकित के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ कई बार गलत व्यवहार किया गया आए दिन इनके खिलाफ उच्चाधिकारियेां को शिकायत की जाती रही है मगर उच्चाधिकारियों द्वारा इस पर आजतक कोई कार्यवाही नही की गई, गत दिनो मेरूखेडी निवासी प्रहलादसिंह के साथ भी अंकित द्वारा गलत बर्ताव किया गया था जिसकी रिपोर्ट उसने उच्चाधिकारियों को भेज दी है ।
नदारद रहे कर्मचारी:-
पीएनबी बैंक मेनेजर मानसिंह मीणा ने बताया कि ट्रेन लेट होने के कारण में थोडा देरी से पहुंचा
आरपी वर्मा एचआरए सिनीयर मेैनेजर जयपुर ने बताया कि मैं इसके बारे में जानकारी करूंगा तथा यह सही पाया गया तो में कृष्णकुमार मीणा के खिलाफ निश्चित कार्यवाही करूंगा ।