


डग: पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत हरनावदा में शनिवार को भामाशाह शिविर का आयोजन किया गया भामाशाह शिविर प्रभारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि हरनावदा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में भामाशाह शिविर शुरू हुआ शिविर के दूसरे दिन 175 परिवारो के 775 भामाशाह कार्ड के लिए नामांकन
दर्ज किया गया वही 220 सदस्यों के आधार कार्ड बनाए गए पंजाब नेशनल बैंक गुराडियाकलां के 283 खाते खोले गए । भामाशाह शिविर के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के तहत् गांव को साफ सुथरा रखना शोचालय का निर्माण करना राज्य सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ के बारे में जानकारी दी । शिविर में नायब तहसीलदार कृष्णमुरारी मीणा सरपंच तुफानसिंह, सचिव, पटवारी, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता, एएनएम, अध्यापक गण सहित विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।