अजीतगढ़:- निकटवर्ती ग्राम सिहोडी के सरपंच के खिलाफ फ र्जी अंकतालिका
बनाकर सरपंच पद के चुनाव लडने के आरोप का मामला बुधवार की देर रात को
अजीतगढ़ पुलिस थाने मे दर्ज हुआ है। थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह देगडा ने
बताया की बुधवार की देर रात को सिहोडी निवासी कानाराम वर्मा ने न्यायालय
के इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज करवाया है की सिहोडी मे सरपंच पद एसी
पुरूष के लिए आरक्षित थी। यंहा २०१५ के पंचायत चुनावो मे प्रमोद वर्मा ने
सरपंच पद के लिए चुनाव लडा था। तथा वह विजय रहा है। रिर्पोट मे आरोप
लगाया है की प्रमोद वर्मा ने सत्र २०१०-११ की कक्षा ८ वीं की फ र्जी
अंकतालिका सविता माध्यमिक विद्यालय भगेगा नीमकाथाना से बनवाकर चुनाव लडा
है। इस मामले मे प्रमोद वर्मा ने स्कूल संचालक फ तेह सिंह एंव
प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से यह फ र्जी अंकतालिका बनवा ली है। पुलिस ने
मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
बनाकर सरपंच पद के चुनाव लडने के आरोप का मामला बुधवार की देर रात को
अजीतगढ़ पुलिस थाने मे दर्ज हुआ है। थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह देगडा ने
बताया की बुधवार की देर रात को सिहोडी निवासी कानाराम वर्मा ने न्यायालय
के इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज करवाया है की सिहोडी मे सरपंच पद एसी
पुरूष के लिए आरक्षित थी। यंहा २०१५ के पंचायत चुनावो मे प्रमोद वर्मा ने
सरपंच पद के लिए चुनाव लडा था। तथा वह विजय रहा है। रिर्पोट मे आरोप
लगाया है की प्रमोद वर्मा ने सत्र २०१०-११ की कक्षा ८ वीं की फ र्जी
अंकतालिका सविता माध्यमिक विद्यालय भगेगा नीमकाथाना से बनवाकर चुनाव लडा
है। इस मामले मे प्रमोद वर्मा ने स्कूल संचालक फ तेह सिंह एंव
प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से यह फ र्जी अंकतालिका बनवा ली है। पुलिस ने
मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।