.jpg)
पेंषनर समाज उपषाखा डग का वार्शिक अधिवेषन सम्मान समारोह विभूति स्मारिका
विमोचन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षैत्रिय विधायक
रामचन्द्र सुनैरीवाल ने की दीप प्रज्वलित कर स्वागत गान किया गया

विभूतियों को विद्यायक व अतिथीयों द्वारा सम्मानित किया गया, वही पेंषनर
समाज उपषाखा डग अध्यक्ष ओमप्रकाष षर्मा द्वारा रचित विभूति स्मारिका का
विमोचल अतिथीयों द्वारा किया गया क्षैत्र के सभी पेंषनर समाज के लोग इस
मौके पर मौजूद रहे ।
विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरू से बडा कोई नही है गुरू ब्रहमा
गुरू विश्णु गुरू देवा महेष्वरा पंक्ति बोलकर गुरू के बारे में बताया तथा
पेंषनर कर्मचारीयों को आने वाली समस्याओं को लेकर कहा कि कोई भी समस्या
के लिए बताए उसे जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा । संबोधन में पंेषनर
समाज के अध्यापको, वरिश्ठ लिपिक, लिपिक, ने अपने जीवन की अच्छी बुरी
घटनाओं पर प्रकाष डाला उपषाखा डग के अध्यक्ष ने बताया कि पेंषनर समाज
द्वारा चिकित्सा षिविर, रेकी, एक्यूप्रेषर सहित कई केम्प आयोजित किए गए ।
इस मौके पर विषिश्ठ अतिथी तहसीलदार हीरालाल, ब्लाक षिक्षा अधिकारी ओम
प्रकाष मीणा, राधेष्याम अग्रवाल, भाजपा मण्डल महामंत्री चैमहला डुंगरसिंह
परमार, कृशि मण्डी चेयरमेन गोविन्दसिंह परिहार,भाजपा मण्डल अध्यक्ष
हडमतसिंह, गौतम जैन, तुफानंिसह, सरपंच राजेन्द्रसिंह परिहार, दिनेष
अग्रवाल, प्रेमप्रेमी, पेंषनर समाज जिलाध्यक्ष भंवरंिसह राजावत,
उपकोशाधिकारी रामगोपाल षर्मा, नंदलाल षर्मा, अब्दुल हमीद, रधुनंदन प्रसाद
गौड, प्रेमचंद जैन सर, फकीरचंद जैन, भंवरलाल जैन, बालमुकुन्द व्यास,
प्रभुलाल षर्मा, प्रभुदास वैश्णव, षेर मोहम्मद, अब्दुल अजीज, राजेन्द्र
जैन उपसरपंच ईरफान मुल्तानी सहित पेंषनर समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद
रहे ।