रोटरी क्ल्ब रींगस के द्वारा करवायी गयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओ का रविवार को सम्मान किया गया तथा पुरूस्कार वितरित किये गये। डाॅ. अजय सक्सैना ने बताया कि परीक्षा के वर्ग अ में एमआरपीएस का आषीष उपाध्याय प्रथम, सीसीए स्कूल के दीपक यादव व अक्षित नेतड द्वितीय, तथा इमानुअल स्कल के प्राज्ञा शार्मा, वैभव सिंह, टीपीएस का आशुतोष हरितवाल तृतिय स्थान पर रहे।

वर्ग ब में कासना चैधरी चाणक्य स्कूल, अंजू भामू सीसीए स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम, अरूण कुमावत सनराईज द्वितीय तथा तृतिय स्थान पर स्वर्णिमा सक्सैना सीसीए , अवन्तिकापारीक इमानुअल, सलोनी साबू इमानुअल, साक्षी कुमावत रा. बालिका स्कूल, पुजा कुमावत विद्या विहार, गौरव सोनी वेदान्ता स्कूल विजेता रहे। प्रतियोगिता के सभी विजेताओ को समारोह के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी व पेमाराम चैधरी ने प्ररूस्कार देकर के स्मानित किया। इस अवसर पर कल्ब अध्यक्ष षिवलाल मीणा, हरिप्रसाद गुप्ता, श्वेतांक सक्सैना, बाबूलाल बावडीका, सत्यनारायण शर्मा, रवि जोगाणी, ललित अग्रवाल, महेष अग्रवाल, प्रकज गर्ग, सहित अनेक रोटेरियन सहित कस्बे के अनेक गणमान्य लोग तथा बच्चो के परिजन मौजूद रहे।