
अन्तर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता-
वेदान्ता ने राजस्थान विश्वविद्यालय को मात देकर खिताब जीता-
रींगस। राजस्थान विश्व विद्यालय अन्तर महिला हॉकी प्रतियोगिता में वेदान्ता महिला महाविद्यालय की टीम ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर को 1-0 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया।शुरुआत में ही वेदान्ता की टीम ने विश्वविद्यालय की खिलाडियो को छकाते हुए एक गोल दाग दिया।अन्तिम समय तक विश्व विद्यालय की टीम एक भी गोल नही कर पाई। वही विश्वविद्यालय की टीम ने भी एक गोल के बाद वेदान्ता की टीम को दुसरी गोल नही करने दी।दोनंो ही टीमे बाद मे एक भी गोल नही कर पाई।राउमाविद्यालय के खेल मैदान मे चल रही इस प्रतियोगिता मे अन्तिम समय तक दर्शक भी सांसे रोक कर खेल देखते रहे।इससे पहले सुबह हुए पहले सेमीफाइनल मैच मे वेदान्ता ने कानोडिया जयपुर की टीम को3-० परास्त कर फाइनल मे प्रवेश किया।विश्वविद्यालय की टीम ने भी भरतपुर को 8-० से मात देकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। वेदान्ता के मुकाबला जीतने के बाद कॉलेज की छात्राओ ने जश्र मना कर खुशी का इजहार किया।वेदान्ता कॉलेज में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी महावीर सिंह ने विजेता वेदान्ता की टीम को ट्राफी प्रदान की।इस मौके पर सचिव मक्खन लाल पारीक,प्राचार्य बनवारी लाल यादव,पीटीआई गणेश राम यादव, एस.एन.पारीक, अल्का सक्सैना,अर्चना शर्मा मुरारी लाल शर्मा सहित कॉलेज के अनेक व्याख्यता,गणमान्य नागरिक तथा आमजन मौजूद थे। वही वेदान्ता महिलामहाविद्यालय की टीम नेखेल मैदान से लेकर महाविद्यालय तक जीत का जुलूस निकाला।