KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

दो गांवों को पानी पिलाने वाला गांव खुद प्यासा


खाचरियावास । गर्मी का आगाज हुआ नहीं की ग्रामीणों का पेयजल किल्लत को लेकर हंगामे पर हंगामा हो रहा है। ग्रामवासी अनियमित पेयजल आपूर्ति व नलों में पानी नहीं आने की समस्या परेषान है। वार्ड नं. 8,6,11व12 मेें पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। सवेरे ग्रामीण महिलाएं सवेरे जलदायक विभाग के कार्यालय गयी व पानी आपूर्ति की मांग रखी। संतोषजनक जवाब नहीें मिलने पर महिलाए व पुरूष मटके लेकर गणगौरी चौक पर इक्कठा हो गये व रास्ता जाम कर प्र्रदर्षन करने लगे व मटके फोङे।
ग्रामवासियों का कहना है कि करीब छः माह से पानी नहीं आ रहा। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अमीचंद ने आकर रास्ता खुलवाया वहीं जलदाय विभाग प्रभारी रामलाल सैनी ने पांच दिन में समाधान का आष्वासन दिया तो ग्र्रामीण वहां से हटे। गौरतलब है कि यहां खुदे तीन ट्युबवैलों से कुली गांव में पेयजल सप्लाई हो रही है व एक ट्यूबवैल से रूलणा गांव के लोगों की प्यास बुझाई जा रही है। इस अवसर पर सरपंच सीमा लाम्बा, मालीराम लाम्बा, रूघाराम लोरा, रामलाल रैगर, चिमनलाल, छीतरमल वर्मा, हनुमान प्रसाद मौर्य, पतासी देवी, मंगली देवी, अर्जुन लाल वर्मा, बंषीधर नारोलिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।जलदाय विभाग प्रभारी रामलाल सैनी का कहना है कि करीब पैतींस साल पुरानी पाईप लाईन जगह जगह से चौक हो चुकी है जिससे प्रेषर नहीं बन रहा। पहले करीब चार सौ कनेक्षन थे जो अब बढकर तीन गुना हो गये है ऐसे मेें एक ही टंकी से पेयजल आपूर्ति में पुरी नहीं हो पाती। चार ट्यूबवैल में से दो ट्यूबवैल में पानी कम हो गया है।
इनका कहना हैं दृ वार्ड पंच पतासी देवी का कहना है कि दोे माह से पानी नहीं आ रहा सार्वजनिक नल से एक आध बाल्टी ला पाते हैं।
मन्नीदेवी वर्मा का कहना है कि दो माह से पानी नही ंके बराबर आ रहा है नल में हैण्ड पंप लगा रखा है जिससे भी दो या तीन मटके पानी ही खींच पाते हैं।
www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.