

डग :- कस्बे में षुक्रवार सायं को चौकडी दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में करीब 38 श्रद्धालुओं ने धधकते अंगारो पर नंगे पेर निकलते हुए अपनी दृढ श्रद्धा का परिचय दिया, इनमें 10 महिलाऐं, 12 पुरूश, एवं 1 दर्जन से अधिक बालक बालिकाऐं षामिल थे, पुरानी परम्परा के अनुसार होली खेलने के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है

श्रद्धालुओं इस अवसर पर पूजा कर मन्नते मांगी । कार्यक्रम के दौरान सुरजितसिंह, नायब तहसीलदार षिवराजसिंह जोधाणा, सहित समिति के प्रभुलाल षर्मा, परष्राम नागर, कन्हैयालाल वाषरमैन, गणेष राम माली, सहित सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।