सर्राफा बाजार रहा बंद
डग, अभिशेक जैन: केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूशण व्यापार पर लगार्ठ एक्साइज ड्यूटी तथा टीसीएस के विरोध में अखिल भारतीय सर्राफा कारोबारियों के बंद के समर्थन में कस्बे व क्षैत्र में कारोबार बंद कर विरोध प्रदर्षन किया, कस्बे व क्षैत्र के सर्राफा व्यापारियों ने अपना कारोबार पूरी तरह से बंद रहा वही बजट प्रस्ताव का विरोध दर्ज किया, वही सर्राफा व्यापारियों ने ज्ञापन भेजकर एक्साईज डयूटी एवं व्यापारी विरोधी प्रावधान को तुरंत प्रभाव से रदद् करने की मांग की, व्यापारीयों ने बताया कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से सभी सर्राफा व्यापारी आहत है, वही कारोबार बंद होने से छोटे मोटे व्यापारी, कारीगर, गलाई करने वाले, को आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है ।
डग, अभिशेक जैन: केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूशण व्यापार पर लगार्ठ एक्साइज ड्यूटी तथा टीसीएस के विरोध में अखिल भारतीय सर्राफा कारोबारियों के बंद के समर्थन में कस्बे व क्षैत्र में कारोबार बंद कर विरोध प्रदर्षन किया, कस्बे व क्षैत्र के सर्राफा व्यापारियों ने अपना कारोबार पूरी तरह से बंद रहा वही बजट प्रस्ताव का विरोध दर्ज किया, वही सर्राफा व्यापारियों ने ज्ञापन भेजकर एक्साईज डयूटी एवं व्यापारी विरोधी प्रावधान को तुरंत प्रभाव से रदद् करने की मांग की, व्यापारीयों ने बताया कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से सभी सर्राफा व्यापारी आहत है, वही कारोबार बंद होने से छोटे मोटे व्यापारी, कारीगर, गलाई करने वाले, को आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है ।