KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

धर्म ही जीवन की नींव है मुनि प्रमाण सागर



खबर - प्रमोद कुमार शर्मा/ प्रदीप कुमार सैनी
खाचरियावास/ दांतारामगढ़ l

खाचरियावास । आजकल लोग अपना घर बनाने में जीवनभर की कमाई लगा देते हैं और नाते रिष्तेदार उसकी सुन्दरता की बडाई करते नहीं थकते। लोग ये नहीं देखते की नींव कैसी है। मनुष्य जीवन की नींव ही धर्म है जो किसी को दिखाई तो नहीं देती पर मनुष्य का जीवन धर्मरूपी नींव पर ही टीका हुआ है। धर्मरूपी नींव कमजोर हो तो जीवनरूपी महल आलीषान कैसे हो सकता है। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय धर्म को भी देना चाहिए ये कहना था जैन मुनि प्रमाण सागर का। मुनि प्रमाण सागर व मुनि विराट सागर का प्रातः खाचरियावास में मंगल प्रवेष हुआ।
 गाजेे बाजे से मुनि महाराज गांव की परिक्रमा कर मन्दिर गये। जैन भवन में महाराज के प्रवचन हुए। षाम कोे षंका समाधान कार्यक्रम में सैंकङोें प्रष्नों का समधान किया।
इस अवसर पर चिरंजी लाल गंगवाल, देवीलाल जैन, ज्ञानचंद सेठी, अषोक कुमार जैन, मदनलाल बङजात्या, टीकमचंद जैन, पदमचंद सेठी, संजय जैन,सुनिल जैन, षान्तिलाल जैन, सुरजमल जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सुरजमल गंगवाल ने बताया की आज सोमवार प्रातः मुनि महाराज का कुली गांव में मंगल प्रवेष होगा
www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.