
रींगस। निकटवर्ती ग्राम पटवारी का बास में शुक्रवार को जोहड़ा वाले बालाजी मंदिर में पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी भवानी शंकर भीण्डा ने बताया कि माघ कृष्ण पक्ष की एकम को हर वर्ष बालाजी के पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें मन्दिर का भव्य रूप् से श्रृंगार करके सजाया जाता है। गुरूवार को पण्डित ललित कुमार शर्मा, अंजनी कुमार, संदीप शर्मा, बसंत कुमार शर्मा एवं प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया व शुक्रवार को वैदिक मंत्रोचार के द्वारा हवन आदि क्रम के बाद भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया गया। ग्रामिणों द्वारा जन सहयोग से विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकडों श्रृद्वालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।