एक पखवाड़े में दो वारदातों का शिकार हुआ अवशीतन केंद्र का मालिक

मूंडरू(श्रीमाधोपुर). क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही वहीँ लूट की वारदाते भी शुरू हो गई| वारदातों पर लगाम लगाने मे पुलिस भी नाकामयाब साबित हो रही है| गांव रतनपुरा में जीतरवालों की ढाणी में रविवार रात को पलंग पर सो रही एक वृद्ध महिला के गले से दो बदमाश मादलिया तोड़कर फरार हो गए। लूट की शिकार पेंसठ वर्षीय ज्याना देवी पत्नी छीतर मल जीतरवाल ने बताया कि वह रात को रसोईघर के सामने लगे टीन शैड के नीचे पलंग पर सो रही थी। रात करीब साढे बारह बजे दो बदमाश आये और गले में पहने हुए सोने के तीन मादलियों के सेट को तोड़कर भाग छूटे। मादलिया सेट में सोने के तीन मादलिया थे जिनमे दो छोटे व एक बड़ा मादलिया था| अचानक महिला को पलंग के बगल में आहट सुनाई दी| आहट पर महिला ने इधर-उधर देखा तो दो बदमाश पास ही रखे मटके से पानी पीते हुए दिखाई दिए| महिला के बोलने पर दोनों बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारा और मादलिया सेट तोड़कर फरार हो गये| महिला नेहिम्मत दिखाते हुए भागते हुए बदमाशों पर लाठी फैंकी | लाठी की लगने से एक बदमाश गिर गया लेकिन मौका पाकर दोनों बदमाश भाग निकले। महिला की चीख पुकार सुनकर बगल की चारपाई पर सो रही सास मंगली देवी और अन्य लोग जग गये।शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। ढाणी के लोगों ने बदमाशों की आसपास तलाश की लेकिन कहीं पर भी नजर नहीं आये। सोमवार दोपहर श्रीमाधोपुर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस थाने के एएसआई जगदीश यादव मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात की शिकार महिला के बयान लेकर जांच शुरू की।
बीमार है वारदात की शिकार महिला- वारदात की शिकार हुई महिला दो माह पहले मकान के सामने उगे लॉन में फिसलकर गिर गई थी | महिला के गिरने से उसका एक पैर टूट गया था| पैर का ओपरेशन कराने के बाद महिला बेड रेस्ट कर रही थी कि अचानक लूट की वारदात का शिकार हो गई| घटना के बाद परिवार की अन्य महिलाएं भी सहमी हुयी है|
एक पखवाड़े में दूसरी वारदात- वारदात की शिकार महिला के बेटे शंकर जीतरवाल गांव में दूध उत्पादक सहकारी समिति का संचालक है| शंकर जीतरवाल ने बताया कि सहकारी समिति से पंद्रह दिन पहले करीब सतर हजार रूपये की बेटरियां व अन्य सामान चोरी कर ले गये थे |जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दी गयी थी लेकिन आजदिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई|