KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

विधिक सेवा सप्ताह रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना




सीकर 3 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरणसीकर द्वारा विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ समारोह रविवार को आयोजित किया गया। साथ ही द्विमासिक माह नवंबर 2019 से दिसम्बर 2019 बाल विवाह निषेध अभियान का भी शुभारंभ किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विशेष विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित करते हुए इसे विधिक सेवा सप्ताह 3 नवम्बर से 9 नवम्बर 2019 तक मनाने का निर्णय लिया गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अशोक कुमार गौड ने विधिक सेवा सप्ताह के शुभारम्भ कार्यक्रम में कहा कि विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में हो रहा हैं, जिसमें सभी न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्तागणों को आपसी समन्वय से सप्ताह के दौरान विधिक सहायता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को क्रियान्वित करना है। उन्होंने कहा कि परिवादी को आर्थिक रूप से न्याय मिलने में उसे कोई परेशानी आये तो बार अधिवक्तागण उसमें अपना पूर्ण सहयोग करें जिससे उनका भी मान सम्मान बढे़गा। उन्होंने बताया कि जिले में पोस्काें कोर्ट की कमी को राज्य सरकार से बात करके पूरी करवाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को पीड़ित प्रतिकर योजना का लाभ समय पर मिलना चाहिए ताकी उन्हें आर्थिक सम्बल मिल सके।

कार्यक्रम में जिला एवं सैशन न्यायाधीश देवेन्द्र पकाश शर्मा ने कहा कि जिले में लोक अदालतों में 5-10 वर्षो के पुराने मुकद्मों  का निस्तारण किया जा चुका है तथा अभी तक विधिक सेवा प्राधिकरण में कोई प्रकरण बकाया नहीं है। उन्होंने बताया कि सीकर में नए न्यायालय के लिए 4.50 हैक्टेयर भूमि का आवंटन हो चुका है जिसमें 40 कोर्ट भवन तथा एक सौ बार चैम्बर बनाये जायेंगे। उन्होंने विधिक सेवा सप्ताह को सफल बनाने एवं विधिक योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप  सिंगला ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

समारोह से पूर्व जिला एवं सैशन न्यायालय से लेकर एस.के.स्कूल सीकर तक प्रिंस स्कूल के  छात्र-छात्राओं द्वारा बैनर्स, पोस्टर्स आदि के साथ विधिक चेतना रैली का आयोजन भी किया गया, जिसको न्यायाधिपति अशोक कुमार गौड तथा जिला एवं सैशन न्यायाधीश सीकर देवेन्द्र प्रकाश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सीकर डॉ. गगनदीप सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सचिव जि.वि.से.प्रा. सीकर जगतसिंह पंवार सहित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें। रैली में छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं एवं बाल विवाह निषेध, बाल श्रम निषेध संबधी नारे लगाकर सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन का संदेश दिया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगतसिंह पंवार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर विधिक सेवा सप्ताह के दौरान क्रियान्वित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन एवं प्राधिकरण द्वारा चलाये गये आउटरीच कार्यक्रमों, सीकर जिले केे 200 निजी एवं 12 सरकारी स्कूलों में खोले गये लीगल लिटरेसी क्लब के नवीन कांसेप्ट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 3 से 9 नवम्बर  2019 तक विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों, सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा भी विधिक चेतना अभियान एवं प्राधिकरण द्वारा संचालित लीगल एड क्लिनिकों, हैल्पलाईन नम्बर एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से प्रदान की जायेगी।
समारोह में स्थानीय लोक आदालत के चैयरमेन अशोक कुमार व्यास, बार संघ अध्यक्ष महावीर जांगू अरविन्द कुमार, प्रिंस स्कूल के छात्र-छात्राएं, अधिवक्तागण उपस्थित रहें। 

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.