
रींगस. कस्बे के वार्ड संख्या एक में स्थित राधा वल्लभ मंदिर की जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बताया कि कुछ लोगों ने मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके तारबंदी की दी। मंदिर परिवार द्वारा मामले को लेकर न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था। लॉकडाउन के चलते पहले कार्यवाही नहीं पा रही थी। सोमवार को पुलिस जाब्ते व समझाइस के साथ करीब तीन बीघा जमीन की तारबंदी को जेसीबी की मदद से हटवाकर मजीन को खाली करवाया गया। इस दौरान गिरदावर महेश कुमावत, पटवारी जितेन्द्र सिंह सहित रींगस थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।