KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

चिकित्सा मंत्राी ने किया भादरा में चिकित्सालय का निरीक्षण

चिकित्सा मंत्राी ने किया भादरा में चिकित्सालय का निरीक्षण
हनुमानगढ़, 25 फरवरी। भारतीय्ा संस्कृति में आय्ाुर्वेद की महता है जबकि हमने इसे दोय्ाम दर्जे पर डाल दिय्ाा है जबकि विकसित राष्ट्र इस पर शोध करने में लगे हुए है। भादरा में धर्मसंघ महाविद्यालय्ा मंे शिवरात्रि महोत्सव के प्रथम दिन आय्ाोजित य्ाोग एवं आय्ाुर्वेद सम्मेलन के दूसरे सत्रा मंे पहुंचे चिकित्सा मंत्राी राजेन्द्र सिंह राठौड अपने विचार व्य्ाक्त कर रहे थे।
उन्हेाने कहा कि नई सरकार बनी है हम कुछ नय्ाा करने जा रहे है चिकित्सकों में चिकित्सको व  उपकरणों की कमी को पूरा करने व पयर््ााप्त सेवा करने का पूरा प्रय्ाास करेंगे। उन्होने कहा कि य्ाोग एवं आय्ाुर्वेद सम्मेलन मंे विद्वानों के विचारों एवं प्रय्ाासों का प्रकाशन हमारे विभाग को सौंपे ताकि भविष्य्ा में उनके सुझ्ाावों को आय्ाुर्वेद विकास की भावी य्ाोजना में जोडा जा सके। प्राचायर््ा डाॅ. विदिशदत्त शर्मा ने उन्हे पगडी पहनाकर व विधाय्ाक संजीव बैनीवाल व भाजपा नेता केप्टन बलवानसिंह ने शाॅल ओढाकर चिकित्सा मंत्राी का स्वागत किय्ाा। भाजपा जिलाध्य्ाक्ष श्री काशीराम गोदारा,श्री राजीव कस्वां, आय्ाुर्वेद विभाग के सेवानिवृत सहाय्ाक निदेशक श्री जय्ादेव प्रसाद इन्दोलिय्ाा, डाॅ. रामसलाही लाल द्विवेदी सन्त त्राय्ाम्बकेश्वर महाराज व अन्य्ा सन्त व आय्ाुर्वेद विद्वान उपस्थित रहे। सम्मेलन के पहले सत्रा का उदघाटन वीरव्रती प्रबल जी महाराज ने किय्ाा। प्रोफेसर रमेश कुमार पाण्डे ने मनुष्य्ा के जीवन के उद्देश्य्ाों एवं य्ाोग आय्ाुर्वेद पर चर्चा करते हुए कहा कि धर्म प्राप्ति के लिए हमारा शरीर माध्य्ाम है। प्रोफेसर देवीप्रसाद त्रिवेदी, जुगल किशोर शाण्डिल्य्ा वैद्य श्री हरिशरण शर्मा ने उचित दिनचयर््ाा को संय्ामित खानµपान का य्ाोग में महत्व बताते हुए य्ाोग करने से पहले शारीरिक सामथ्यर््ा पर बल दिय्ाा।
     इस कायर््ाक्रम के पश्चात चिकित्सा मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने स्थानीय्ा राजकीय्ा चिकित्सालय्ा का निरिक्षण करते हुए किसी भी वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं होने पर आश्चयर््ा जताय्ाा व चिकित्सकों को कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें। उन्होेने निशुल्क दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किय्ाा। चिकित्सालय में सफाई व्य्ावस्था नही होने पर नाराजगी जताई, जर्जर मोर्चरी कक्ष का अवलोकन करते हुए कहा कि इसका बेहतर ढंग से निर्माण कराएं।  चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान विधाय्ाक श्री संजीव बैनीवाल, जिला मुख्य्ा चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सतपालसिंह, ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ राजेन्द्र भंवरिय्ाा व  पार्टी पदाधिकारी  मौजूद थे । 
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.