KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

कृषि विज्ञान मेला 2 को, विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी

कृषि विज्ञान मेला 2 को, विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी
कोटा, 28 फरवरी/कृषि विज्ञान केन्द्र, बोरखेडा फार्म पर आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा।
आत्मा के परियोजना निदेशक अतीश कुमार शर्मा के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्राी, राजस्थान सरकार, प्रभुलाल सैनी होंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक लाडपुरा
 भवानी सिंह राजावत, विधायक कोटा उत्तर प्रहलाद गंुजल, विधायक पीपल्दा विद्याशंकर नंदवाना तथा जिला कलक्टर जोगाराम हांेगे। अध्यक्षता कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, डाॅं0 जेड. एस. सोलंकी करेंगे।
कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 महेन्द्र सिंह के अनुसार इस अवसर पर विभिन्न विभागांे, कम्पनियों व संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा तथा कृषि आदानांे व उपकरणांे की बिक्री व प्रदर्शन भी किया जाएगा। मेले में फसल, फल, फूल, सब्जी, मूल्य संवद्र्वन उत्पाद आदि की प्रतियोगिताएं भी हांेगी।  गेहूं प्रतियोगिता में 5, सरसों में 3, चना में 3,धनियां में 5 पौधे तथा अश्वगंधा में 10 जडें लाना आवश्यक है। फल प्रतियोगिता में संतरा में 4, नींबू में 8, अमरूद में 4, पपीता में 1 तथा आंवला में 8 नग लाना आवश्यक है। मूल्य संवद्र्वन उत्पाद प्रतियोगिता में मुरब्बा मंे 6 नग, अचार में 100 ग्राम, जैम में 100 ग्राम, शहद में 100 मि.ली. लाना आवश्यक होगा। इसी तरह फूल वर्ग की प्रतियोगिताओं में गुलाब , गेंदा तथा गुलदाउदी के 5-5 नग लाने होंगे। सब्जी वर्ग प्रतियोगिताओं में आलू, हरी मिर्च व मटर आधा किलो, टमाटर, बैंगन लम्बा व गोल 6-6 नग, फूल गोभी व पत्ता गोभी 3-3 नग,मूली सफेद 4 नग, गाजर 6 नग तथा लहसुन 8 नग लाने आवश्यक होंगे।  पाॅली हाउस उत्पाद भी प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
इसके अलावा कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन प्रातः 11.30 बजे से किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी 12 बजे होगी। मुख्य समारोह दोपहर 1 बजे से होगा तथा दोपहर 2 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।  
---------
ग्राम पंचायत इटावा चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका घोषित, आपत्ति एक माह में
कोटा 28 फरवरी/जिला कलक्टर के अनुसार ग्राम पंचायत इटावा को चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका घोषित किया गया है। इस क्रम में उक्त प्रभावित ग्राम पंचायत को पंचायती राज संस्थाओं से पृथक किया जाना विचाराधीन है। अतः इस संदर्भ में किसी को भी आपत्ति हो तो अपनी आपत्तियां एक माह के अन्दर अतिरिक्त जिला कलक्टर, प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। ग्राम पंचायत के गांव इटावा एवं खोडावदा को नगरपालिका इटावा में सम्मिलित कर लिया गया है। ग्राम पंचायत की विद्यमान सीमाएं ही नवगठित नगरपालिका की स्थानीय सीमाएं होंगी।
                        ------
विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल 2 मार्च को कोटा आयेंगे
कोटा 28 फरवरी/राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल रविवार 2 मार्च को कोटा आयेंगे। प्राप्त सूचना के अनुसार विधान सभा अध्यक्ष इस दिन प्रातः 11 बजे कोटा पहुंचेंगे तथा चम्बल रेस्ट हाउस किशोरपुरा में जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पत्राकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
    प्रदेश महासचिव, जार नीरज गुप्ता के अनुसार राज्य स्तरीय पत्राकार सम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जार तारा शंकर जोशी करेंगे। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्राकार गोपाल शर्मा होंगे। विशिष्ठ अतिथियों मंे पूर्व मंत्राी प्रताप सिंह सिंघवी, विधायक प्रहलाद गुंजल, विधायक ओम बिरला, विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, विधायक हीरा लाल नागर, विधायक विद्याशंकर नन्दवाना, महापौर श्रीमती रत्ना जैन, पंकज मेहता, प्रेस क्लब अध्यक्ष धीरज गुप्ता‘तेज’ शामिल होंगे।
    जिलाध्यक्ष जार हरिबल्लभ मेघवाल के अनुसार 2 मार्च की सायं 6 बजे से चम्बल रेस्ट हाउस, किशोरपुरा पत्राकार सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल होंगे। अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त मध्यप्रदेश आत्मदीप करेंगे। विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनयूजे ललित शर्मा, प्रोफेसर एवं डीन हरिदेव जोशी पत्राकारिता विश्वविद्यालय नारायण बारेठ एवं कार्यकारी अध्यक्ष जार प्रताप राव होंगे।
-------
कम्प्यूटर प्रशिक्षण 3 मार्च से
कोटा 28 फरवरी/जिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा में प्रशिक्षण शिविर 3 मार्च से प्रारंभ होगा। केन्द्राधीक्षक के अनुसार आवेदन पत्रा जमा कराने की अंतिम तिथि एक मार्च है। इसमें कक्षा 6 से महाविद्यालय तक में अध्यनरत छात्रा-छात्राएं, गृहणियां, सेवारत कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। यहां बेसिक कम्प्यूटर, बेसिक इन्टरनेट तथा अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सिसको हार्डवेयर नेटवर्किंग के कोर्स कराये जाते हैं।
                        -------
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आज से
कोटा 28 फरवरी/वैद्य दाउदयाल जोशी राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, तलवंडी में 1 से 7 मार्च तक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
नोडल अधिकारी डाॅ. रघुनन्दन शर्मा के अनुसार योग शिविर प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक तथा सायंकाल 6 से 7 बजे तक चलेगा। प्राकृतिक चिकित्सा शिविर प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। रोगियों का पंजीयन स्थानीय चिकित्सालय में किया जा रहा है। शिविर में बाहर के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ सेवाएं देंगे।
-------
जिला सतर्कता समिति की बैठक में 18 प्रकरणों पर हुआ विचार विमर्श
कोटा 28 फरवरी/जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को टैगोर हाॅल में जिला प्रमुख श्रीमती रेखा शर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में 18 प्रकरणों पर विचार विमश किया गया।
    जिला कलक्टर जोगा राम ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय नयानोहरा के अतिक्रमण संबंधी प्रकरण में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि संबंधित प्रधानाध्यापक को पाबंद किया जाये कि वह अतिक्रमण के संबंध में एफ.आई.आर.दर्ज कराये। अतिक्रमण कब और किसके समय में हुआ इसकी जिम्मेदारी तय की जाये तथा दोषी पाये जाने पर 17 सीसी की कार्यवाही अमल में लाई जाये।
    ग्राम खैराबाद में कब्रिस्तान की बाउण्ड्रीवाल करवाने के संबंध में निर्देश दिये कि जनभागीदारी योजना के तहत जिला परिषद प्रस्ताव तैयार करें। मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा योजनान्तर्गत कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर के वेतन नहीं मिलने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि अविलम्ब भुगतान कराया जाये तथा पालना रिपोर्ट भिजवाई जावे।
    नान्ता पीपली चैराहे के सामने की सरकारी जमीन व नाले पर किये जा रहे अतिक्रमण् के संबंध में नगर विकास न्यास के अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बरडा बस्तीवासियों को विद्युत कनेक्शन जारी करने, मोहन लाल धाकडा निवासी जाखोडा के प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने, मोहन लाल नायक को उपस्थित अवधि के भुगतान की लिखित सूचना देने, डिफेंस गृह निर्माण सहकारीसमिति लखावा का लेआउट प्लान पास कर पट्टा देने के संबंध में प्राप्त प्रकरण की वास्तवित रिपोर्ट प्रस्तुत करने सहित अन्य प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया।
    जिला कलक्टर ने श्रीमती रामपति देवी की पेंशन राशि संबंधी प्रकरण में अधीक्षण अभियंता के उपस्थित नहीं होने को गंभीरता से लिया और निर्देश दिये कि अधीक्षण अभियंता को नोटिस दिया जाये।
जिला कलक्टर ने फर्जी तरीके से संचालित राजकीय संस्था संबंधी प्रकरण में संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिये कि पशुधन सहायक लीलाधर एवं संबंधित चिकित्सक के खिलाफ भी आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती रेखा शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.सी.पवन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.