KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

लोकसभा चुनाव-2014 के लिए स्थैतिक निगरानी टीम के प्रभारी नियुक्त

लोकसभा चुनाव-2014 के लिए स्थैतिक निगरानी टीम के प्रभारी नियुक्त
जोधपुर, 4 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशों के अनुसार स्थैतिक निगरानी टीम के प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) प्रीतम बी.यशवंत ने बताया कि फलौदी के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति बाप, अभियंता पी एच ई डी फलौदी तथा अभियंता पी एच ई डी(ग्रामीण) फलौदी, लोहावट के लिए सहायक अभियंता पंचायत समिति फलौदी, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाप, अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, फलौदी, शेरगढ के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति के सहायक अभियंता पी एच ई डी बालेसर तथा सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बालेसर, ओसियंा के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति ओसियंा, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग ओसियंा तथा भोपालगढ के लिए सहायक अभियंता नरेगा, पंचायत समिति भोपालगढ, सहायक अभियंता पंचायत समिति भोपालगढ को स्थैतिक निगरानी टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
    आदेश के अनुसार सरदारपुरा के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति बावड़ी, प्रबंधक प्रशासनिक अधिकारी केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर, उप मुख्य निरीक्षक कारखाना एवं बॅायलर्स जोधपुर, जोधपुर के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति मण्डोर, प्रबंधक प्रशासनिक अधिकारी केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर, क्षेत्रीय अंकेक्षक सहाकारी समितिया  जोधपुर, सूरसागर के लिए सहायक निदेशक(प्रशिक्षण) तकनीकी निदेशालय, मुख्य लेखाधिकारी कार्यालय मुख्य अभियंता भूजल विभाग, अधिशाषी अभियंता पी एच ई डी नगर वृत जोधपुर, लूणी के लिए सहायक अभियंता पंचायत समिति लूणी, सहायक अभियंता पंचायत समिति लूणी, बिलाड़ा के लिए अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पीपाड़, सहायक अभियंता पीएचईडी पीपाड, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग पीपाड़ को स्थैतिक निगरानी टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। स्थैतिक निगरानी टीम के अधिकारी सहायक व्यय पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
--------------
 
लोकसभा चुनाव-2014 के लिए विडियो निगरानी के प्रभारी नियुक्त
जोधपुर, 4 मार्च। लोकसभा चुनाव-2014 के दृष्टिगत विडियो निगरानी टीम के प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) प्रीतम बी.यशवंत ने बताया कि फलौदी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, फलौदी डा0 नरेन्द्र शेखावत, लोहावट के लिए सहायक अभियंता नरेगा, बाप हरिनारायणसिंह, शेरगढ के लिए सहायक अभियंता बाल विकास परियोजना अधिकारी बालेसर ओमप्रकाश चैधरी तथा ओसियंा के लिए सहायक अभियंता महानरेगा ओसियंा योगेश माथुर, भोपालगढ के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी भोपालगढ श्रीमती शिमला बारेसा, सरदारपुरा के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी बावड़ी सुश्री अंजली गोयल को वीडियो निगरानी टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार जोधपुर के लिए सहायक कार्मिक अधिकारी मुख्य अभियंता जोविविएनएल जालाराम को, सूरसागर के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडोर श्रीमती विजयलक्ष्मी परिहार, लूणी के लिए प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालावास अशोक कुमार सहित बिलाड़ा के प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेजड़ला देवीलाल गहलोत को वीडियो निगरानी टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
--------------
अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता 21 व 22 को
जोधपुर, 4 मार्च। जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी की ओर से तीसरी अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता 21 व 22 मार्च को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक 10 मार्च तक अपनी प्रविष्टियंा जमा करवा सकते है। सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कलर ओपन, एक्सपेरियटमेंट, नेचर वाइल्ड लाईफ एवं फोटो ट्रेवल से संबंधित विषय रखे गये है। फोटो की साईज 1024 पिक्सल, 768 वरटीकल तथा 300 डीपीआर रखी गई है। प्रतियोगिता में विजेताओं को अमेरिका तथा फ्रंास द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक ब्रिटेन, अमेरिका, सााइप्रस, चीन, अॅास्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, हंागकंाग, सिंगापुर, ताईवान, कुवैत, जर्मनी, कनाड़ा, बेल्जियम, फ्रंास, नार्वे, रोमानिया, अफगानिस्तान, डेनमार्क, सऊदी अरब, आयरलैंड, क्रोएशिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रिका, ओमान व देश के विभिन्न राज्यों से प्रविष्टियंा प्राप्त हुई है। इच्छुक ूूूण्चेरवकीचनतण्वतह पर फोटो दे सकते है।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.