
खण्डेला/ सीकर। कस्बे के सिद्धि विनायक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन में महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। सस्थान के निदेशक प्रेम सर व शिक्षक मुकेश कुमार ने महिलायो को कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी तथा इन्टरनेट के द्वारा वे अपने कार्यो को आसान कैसे बना सकती है इसके बारे में ज्ञान दिया गया तथा अपने बच्चो का आॅनलाईन एजुकेशन किस प्रकार दे सकती है के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओ ने बताया कि उन्हे कम्प्यूटर पर पहली बार काम करके अच्छा लग रहा है वे अपने बच्चो को भी कम्प्यूटर शिक्षा से अवश्य जोडंेगी।