KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

डेगाना चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका


डेगाना चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका
नागौर, 4 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. वीना प्रधान ने एक नोटिस जारी कर ग्राम पंचायत गौरड़ीचाचा का संपूर्ण क्षेत्र, ग्राम पंचायत झगडवास का संपूर्ण क्षेत्र, ग्राम पंचायत लंगोड़ के केवल ग्राम लंगोड़ का सीमा क्षेत्र सम्मिलित करते हुए डेगाना को चतुर्थ श्रेणी का नगरपालिका घोषित किया हैै। जिला कलक्टर ने यह घोषणा शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना के द्वारा स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना एवं राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के अन्तर्गत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए की। घोषणा के अनुसार राजस्थान पंचायती राज अधिनियम मंे वर्णित प्रावधानांे के तहत उपरोक्त ग्राम पंचायतों के संपूर्ण एवं आंषिक क्षेत्र को संबंधित पंचायत समिति एवं जिला परिषद के क्षेत्राधिकार से प्रथक किया जाता है। जिला कलक्टर ने जन साधारण को सूचित किया है कि उक्त क्षेत्र का कोई भी वयस्क सदस्य, निवासी, जिसका कि वह मतदाता हैै, से संबंधित अपना आक्षेप 23 दिन के भीतर जिला कलक्टर कार्यालय, उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार डेगाना को प्रस्तुत कर सकते है।
..................

सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री सहोतरा आएंगे नागौर
नागौर, 4 मार्च। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री गोपालकृष्ण सहोतरा 5 मार्च सायं 4.30 बजे नागौर आएगें। वे 5 बजे नागौर नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियांे के साथ बैठक करेगें। 6 मार्च को 11 बजे जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी, विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, सफाई कर्मचारियांे की योजनाआंे से संबंधित बैकांे के प्रतिनिधि, जिले की समस्त नगरपालिका व परिषद के वरिष्ठ अधिकारियांे तथा जिला प्रबन्धक राजस्थान अनु. जाति जन जाति वित्त एवं सहकारी निगम व अन्य संबंधित अधिकारियांे के साथ बैठक लेंगें।
........................................
ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
नागौर, 4 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड नागौर द्वारा, जनजाति एवं स्वच्छकार वर्ग के व्यक्तियो के लिए वर्ष  2013-14 हेतु विभिन्न प्रकार के ऋणों के लिए 04 मार्च 2014 से 10 मार्च 2014 तक ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैैैै। एवं स्वच्छकार वर्ग हेतू इलेक्ट्रीक बैट्री चलित रिक्षा योजना में  96,000 रू, सोलर लाईट योजना हेतु 13,500 रू के ऋण प्रदान किये जायेगें। अनु. जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को इलेक्ट्रीक बैट्री चलित रिक्षा योजना में 1,00,000 रू के ऋण प्रदान किये जायेगें। आवंटित लक्ष्यों में 30 प्रतिशत महिलाओं हेतु आरक्षित हैं। आवेदन के मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, राषन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविग लाइसेंस एवं 10/-रूपये का शपथ-पत्र प्रमाणित करवाकर लगाने होगें। आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ता को स्वयं का पहचान पत्र साथ लाने पर ही आवेदन पत्र दिया जायेगा। आवेदन पत्र 11 मार्च 2014 से 15 मार्च 2014 तक जमा करवाने होगें।
....................................

गेंहूं का उपावंटन जारी
    नागौर, 4 मार्च। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जिले को माह मार्च 2014 हेतु 1716 मै.टन गेहूं शहरी क्षेत्र हेतु तथा 9450 मै.टन ग्रामीण क्षेत्र के लिए उपावंटन जारी किया गया हैं।
                ..............................................
सहकारिता राज्य मंत्री रियाबड़ी मंे करेंगे सुनवाई
नागौर, 4 मार्च। राज्य के सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह 5 मार्च बुधवार को प्रात 10 बजे डेगाना से रवाना होकर रियांबडी के लिए प्र्रस्थान करेंगे एवं पंचायत समिति रियाबड़ी मंे जनसुनवाई करेंगे। वे दोपहर बाद 3 बजे थावलां मंे सामाजिक कार्यक्रम मंे भाग लेंगें।
....................................
गौरव सैनानियों की रैली स्थगित
नागौर, 4 मार्च। नागौर जिला मुख्यालय पर 8 मार्च को आयोजित होने वाली गौरव सैनानियांे की रैली को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। रैली की आगामी सूचना के बारे मंे बाद मंे घोषण की जाएगी गौरतलब है कि इस रैली मंे थल सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रमसिंह भी शामिल होने वाले थे।
.........................



Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.