
रींगस। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बावडी के पास सोमवार अल सुबह एक चारे से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर के पलट गया। जिससे कुछ समय के लिये राजमार्ग अवरूध हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक ट्रक चारा लेकर के रतलाम से पंजाब जा रहा था। जो कि बावडी के पास अनियंत्रित होकर के पलट गया। ट्रक को खाली करके राजमार्ग से हटाया गया। हादसे में ट्रक के चालक व परीचालक को किसी प्रकार की कोई चोट नही आयी।