
रींगस। श्रीश्याम सांस्कृतिक संस्थान खाटूश्याम जी के द्वारा शनिवार को रींगस से खाटूश्याम जी के लिये पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा रींगस स्थित परसरामपुरिया भवन खाटूमोड से श्याम बाबा की पूजा अर्चना व महा आरती के साथ प्रारम्भ हुयी। संस्थान के अध्यक्ष कैलाश चन्द शर्मा ने बताया कि पद यात्रा मे संस्थान के पदाधिकारी व सदस्यगण सामिल हुये। यह पदयात्रा भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं आगामी नव संवत्सर सभी के लिये मंगलमय हो इस लिये निकाली गई थी। इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सरोज, संरक्षक विनाद, मंत्री चन्द्र प्रकाश, संगठन मंत्री नरेश मिश्रा, रजनीश शर्मा, महेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रेस प्रवक्ता प्रमोद स्वामी , पंकज शर्मा, विजय मिश्रा, गौरी शंकर मीणा, नन्द किशोर शर्मा, नसरू खंा सहित अनेक लोग मौजूद थे।