रींगस। लोकसभा चुनावो में टिकटो के बटवारे को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन रूकने का नाम नही ले रहा है। निकटवर्ती ग्राम सिमारला के भाजपा कार्यकर्ताओ ने भी विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया कि टिक्टो के बटवारे में वर्षो से पार्टी के लिये कार्य कर रहे प्रत्यासी की अन्देखी की गई है तथा बाहरी प्रत्यासी को टिकट दिया गया है। इस दौरान धासीराम हरितवाल, श्रवण यादव, नाथूराम वर्मा, भैरूराम हरितवाल, सीताराम, मनसाराम, गौपाल हरितवाल, हनुमान स्वामी, रामनाथ हरितवाल, नाथूराम कूडी सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
सीकर लोकसभा प्रत्याशी का विरोध
श्रीमाधोपुर । कस्बे के भाजपा कार्यकर्ताओ ने भी सरकारी अस्पताल के बाहर यीकर लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानन्द का पुतला फू का ओर जम कर खिलाफत के लिए नारेबाजी कि । फिर कार्यकर्ताओ ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर हाथो पर काली पटटी बांध कर विरोध जताया ओर कहा कि आलाकमान को सीकर सीट के बारे मे दूबारा सोवना चाहिए । इस मोके पर चन्द्र शेखर लोकनाथका, चन्द्र सैन नालोट,दिपेन्द्र योगी ,धर्मेन्द्र योगी,पप्पू मीणा सहित कई कार्यर्कता मोजुद रहे ।

श्रीमाधोपुर । कस्बे के भाजपा कार्यकर्ताओ ने भी सरकारी अस्पताल के बाहर यीकर लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानन्द का पुतला फू का ओर जम कर खिलाफत के लिए नारेबाजी कि । फिर कार्यकर्ताओ ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर हाथो पर काली पटटी बांध कर विरोध जताया ओर कहा कि आलाकमान को सीकर सीट के बारे मे दूबारा सोवना चाहिए । इस मोके पर चन्द्र शेखर लोकनाथका, चन्द्र सैन नालोट,दिपेन्द्र योगी ,धर्मेन्द्र योगी,पप्पू मीणा सहित कई कार्यर्कता मोजुद रहे ।