
जयपुर। शनिवार को महिला दिवश के अवसर पर नागर पाडा, गणगौरी बाजार जयपुर स्थित टैगोर पाॅलिटेक्निक संस्थान के द्वार महिलाओ को निःशुल्क इंटरनेट की जानकारी दी गई तथा उन्हे रोजमर्रा की जिन्दगी में कम्प्यूटर के महत्व के बारे में बताया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य अमन खन्ना ने बताया कि महिलाओ को दैनिक जीवन कम्प्यूटर की बहुत आवश्यक्ता होती है लेकिन वे कार्य की व्यस्थता के कारण कम्प्यूटर सीख नही पाती है। इस प्रकार के आयोजनो के माध्यम से महीलाओ को आगे बढने में प्रोत्साहन मिलेगा।