KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

राष्ट्रीय पेयजल ग्रामीण जागरूकता कार्यशालाएं होंगी आयोजित

राष्ट्रीय पेयजल ग्रामीण जागरूकता कार्यशालाएं होंगी आयोजित
करौली 4 मार्च। राष्ट्रीय पेयजल ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम के तहत आमजन को पेयजल के महत्व एवं संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से जिले में कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। अधिशाषी अभियंता पृथ्वीराज सिंह गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय पेयजल ग्रामीण जागरूकता संबंधी कार्यशाला 5 मार्च को जिला स्तरीय एवं 6 मार्च को पंचायत समिति स्तरीय का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्री सीताराम जांगिड होंगे तथा अध्यक्षता जिला कलक्टर डाॅ0 बीएल जाटावत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में सभी जिला परिषद सदस्यगण तथा जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति स्तरीय कार्यशाला में संबंधित उप जिला कलक्टर एवं प्रधानगण, पंचायत समिति सदस्य व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। कार्यशाला के माध्यम से लोगों को पेयजल के महत्व एवं संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा जिससे वे अपने क्षेत्रा में आमजन को भी जागरूक कर सके।
 
--------------
बकायादारों की सम्पत्ति होगी कुर्क
करौली 4 मार्च। पंजीयन विभाग के आॅडिट पैरा के बकाया वसूली प्रकरणों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बकायादारों की सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।  उप पंजीयक एवं तहसीलदार करौली मातादीन मीणा ने बताया कि जिले में पंजीयन विभाग के आॅडिट पैराओं की वसूली हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ऐसे बकायादारों जिनके कुर्की वारंट जारी हो चुके है उनके द्वारा बकाया राशि जमा नहीं कराने के कारण सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। स्टाम्प ड्युटी पर 18 प्रतिशत ब्याज भी लिया जायेगा।
इन पर है बकाया राशि-
उप पंजीयक ने बताया कि ओमप्रकाश, स्वरूप, लक्ष्मीचन्द पुत्रागण देवीलाल मीणा निवासी बीजलपुर पर मूल बकाया राशि 82 हजार रूपये, श्रीमती शोभादेवी पत्नी हुकमपाल, कान्तादेवी पत्नी होतमलाल निवासी मनोहरपुरा 81 हजार 800रूपये, श्रीमती शिमलादेवी पत्नी रामेश्वरलाल शर्मा पुरानी ट्रक युनियर करौली बकाया राशि 2 लाख 50 हजार, रूखसाद अहमद पुत्रा बाबूभाई निचैकिया मौहल्ला करौली पर बकाया 22 हजार रूपये, रामकिशन पुत्रा परशराम माली नदी बरखेडा हाॅल निवासी मोडेरा करौली पर 25 हजार 100 रू. मूल राशि बकाया है।
 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुकुल शर्मा पुत्रा श्रवण कुमार शर्मा निवासी आगरा पर 10 हजार 100 रूपये, मुंशी पुत्रा भोर्या बखतपुरा पर 17 हजार 500 रूपये, फत्तेराम पुत्रा श्रीफूल मीणा करौली 28 हजार रूपये, श्यामस्वरूप पुत्रा जगमोहन लाल एवं सुरेन्द्र कुमार पुत्रा कुम्हेरलाल शर्मा निवासी पाटौर 16 हजार 200 रूपये, बनवारीलाल सिंहल पुत्रा विष्णुचन्द सिंहल एवं विजयकुमार सालौत्राी पुत्रा ओमप्रकाश करौली पर 27 हजार 550 रूपये बकाया है। उन्होंने बताया कि श्रीमती सुनीता पत्नी कैलाशचन्द मीणा निवासी नादखुर्द टोडाभीम पर 34 हजार 500 रूपये, भरतीलाल मीणा पुत्रा चिरंचीलाल मीणा शिव काॅलोनी करौली पर 10 हजार रूपये, पुरूषोत्तम शर्मा पुत्रा हरीचरण शर्मा बरगद काॅलोनी करौली पर 12 हजार 200रूपये, श्रीमती गायत्राी सिंहल पत्नी अशोक सिंहल सत्यवती विहार करौली पर 10 हजार 600 रूपये बकाया है।
उप पंजीयक ने बताया कि बेजनाथ गुप्ता पुत्रा स्व.हरीचरणलाल गुप्ता करौली पर 15 हजार रूपये, गिर्राजप्रसाद शर्मा पुत्रा चरणलाल शर्मा करौली पर 18 हजार 600रूपये, यत्येन्द्रपाल पुत्रा हिम्मतपाल सत्यवती बिहार काॅलोनी करौली पर 10 हजार 700 रूपये तथा झूमरलाल अग्रवाल एवं श्याम गुप्ता पुत्रा लौरेलाल गुप्ता रेस्ट हाउस के सामने करौली पर 20 हजार 300 रूपये तथा शिमला देवी पत्नी रामेश्वर शर्मा निवासी ट्रक युनियन पर 2 लाख 50 हजार रूपये मूल बकाया राशि है।
 --------------

परिपक्वता स्वत्व दावा पत्रा शीघ्र भिजवाएं
करौली 4 मार्च। सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग करौली रूपनारायण मीणा ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों की बीमा पाॅलिसी की परिपक्वता तिथि 1 अप्रेल, 2014 तक है वे अपनी मूल बीमा पाॅलिसी, दावा प्रपत्रा आदि की पूर्ति कर शीघ्र कार्यालय भिजवाएं।
    उन्होंने बताया कि अब तक 244 कर्मचारियों के विरूद्ध 155 दावा प्रपत्रा प्राप्त हुए है तथा शेष रहे 120 बीमेदार अपना परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्रा अतिशीघ्र भरकर कार्यालय भिजवाएं ताकि  अग्रिम अधिकार पत्रा जारी किए जा सकें।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.