रींगस। अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को कस्बे के टैगोर आईटी ज्ञान केन्द्र व केबीएल कम्प्यूटर सेंटर के द्वारा महिला दिवस पर डिजिटल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथी रींगस सीएचसी की महिला रोग विशेष्ज्ञ डाॅ सरोज ढाका ने उपस्थित महिलाओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय की कम्प्यूटर क्रांती में महिलाओ का खुद का डिजिटल आत्मनिर्भर बनाना होगा। ताकि उसे अपने कप्यूटर से जुडे कार्यो के लिये किसी अन्य पर निर्भर नही रहना पडेगा। कार्यक्रम में संस्थान की शिक्षिका प्रियंका शर्मा व सुशीला बिजारनियां ने सभी महिलाओ को घर के कार्या के साथ जुडे कम्प्यूटर के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. सरोज ढाका व वार्ड पार्षद रतन देवी तिवाडी का संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर के सम्मान किया गया।
S4U NEWS खबरो में रखे हरदम आगे
शेखावाटी समाचार
सीकर
RKCL IT-GK समाचार
डिजिटल आत्मनिर्भर बने हर महिला- डाॅ. सरोज ढाका