KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

सीएलजी कि मिटिंग में फिर उठी ट्रेफिक की समस्या

रींगस। पुलिस थाना रींगस के सीएलजी सदस्यो की बुधवार को थाना परिसर में मिटिंग का आयोजन हुआ। मिटिंक दौरान आये दिन कस्बे में विभीन्न स्थानो पर होने वाली ट्रेफिक की समस्या, रेलवे स्टेशन बाजार में अवैध वाहनो की समस्या, व कस्बे में पुलिस चोकी बनाने के मुद्दो पर चर्चा की गई। सभी सदस्यो ने मांग रखी की मिल तिराहे, बीकानेर बस स्टेण्ड पर आये दिन ट्रेफिक कि समस्या रहती है जिससे आम जनता को दो चार होनो पडता है। ट्रेफिक कि व्यवस्था में सुधार के लिये बीकानेर बस स्टेण्ड पर पुलिस चौकी बनायी जायेगी जिसके लिये बोर्ड मिटिग में प्रस्ताव लिया जायेगा। साथ ही खाटूमोड पर गन्दगी फैलाने वाले सब्जी विक्रेताओ को नगरपालिका द्वारा पाबंद करने का निर्णय लिया जायेगा। मिटिंग के दौरान मामराज पुजारी, डॉ. एम डी हरतिवाल, शिवलाल मीणा, गणपतराम मीणा, नगरपालिका प्रशासन, विधुत विभाग, जलदाय विभाग के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
----------------
मनचलो पर कसेगा शिकंजा
सीएलजी की मिटिंग के दौरान निर्णय लिया गया कि नगरपालिका के सामने स्थित निजी कॉलेज के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे। जिससे छात्राओ को परेशान करने वाले मनचलो पर नजर रखी जा सकेगी। थानाधिकारी धर्मवीर सिंह जानू ने बताया कि कैमरे लगाने की व्यवस्था को लेकर के कॉलेज प्रशासन से बात की जायेगी तथा जल्द ही इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा।
--------------------
बावड़ी व ठिकरीया में बनेगी पुलिस चौकी
जल्द ही बावड़ी व ठिकरीया गांव के लोगो को भी दोनो गांवो में पुलिस चौकी कि सुविधाये मिलने वाली है। दोनो ही गांव हाईवे पर स्थित है तथा आये दिन सड़क हादसे व चोरी की घटनाये होती रहती है। चोकी बनने पर दोनो ही गांवो के लोगो को इसका लाभ मिलगा। थानाधिकारी ने बताया कि चौकीयो के निर्माण के लिये उच्चधिकारीयो को लिखा गया है

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.