रींगस। लाम्पुआ गांव में प्रशासन ने गुरूवार को लोगो के साथ समझाइस करके आम रास्ते के दोनो तरफ किये गये अतिक्रमण को हटवाया। लोगो ने लम्बे समय से लाम्पुआ से ठीकरिया जाने वाले आम रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा था। जिससे लोगो को परेशानियो का सामना करना पड रहा था। पटवारी हल्का व तहसीलदार कि मौजूदगी में लोगो को सीमा ज्ञान करवाया गया तथा मोके पर ही लोगो से अतिक्रमण हटवाये गये। इस दौरान जिन लोगो ने अतिक्रमण नही हटाये उन्हे सात दिन में अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिये गये।