KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

रिक्त पडे अध्यापको के पद भरने की मांग को लेकर ग्रामीण ने विद्यालय भवन के लगाया ताला

 जबतक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी लिखित समझौता नही करेगे ताला नही खोलेगे
अजीतगढ निकटवर्ती ग्राम हरदासकाबास की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में काफ ी समय से विभिन्न विषयो के अध्यापको के रिक्त पडे पदो को भरने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह ८ बजे ग्रामीणो ने विद्यालय के मुख्य गेट के ताला लगा कर प्रदर्शन किया तथा कहा कि  जब तक शिक्षा विभाग के अधिकारी लिखित में नही देगे तब तक ताला नही खोलेगे जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में पिछले कई माह से प्रधानाचार्य समेत तीन व्यााख्याता,तीन द्वितीय श्रेणी क्रमश गणित, हिन्दी तथा संस्कृत व एक पद तृतीय श्रेणी अध्यापको के रिक्त चलने के कारण इस वर्ष का सैकण्डरी का परीक्षा परिणाम बिल्कुल कम रहा सैकण्डरी में इस बार ४७ छात्र-छात्राओ ने परीक्षा दी थी जिनमे मात्र १५ छात्र- छात्रायें ही पास हुई तथा १४ जने पूरक हुये बाकी  फे ल हो गये ग्रामीण शमशेर सिंह , दीवान सिंह, नरेन्द्र सिंह समेत कई ग्रामीणो ने बताया कि गत वर्ष उन्हे जिला शिक्षा अधिकारी सीकर ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही रिक्त पडे अध्यापको के पद भर दिये जायेगे लेकिन आज तक भी पद नही भरने से खफ ा लोगो ने मंगलवार सुबह ८ बजे विद्यालय के मुख्य गेट  के ताला लगा प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया धरने पर बैठे लोगो से विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने वार्ता कर जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चलका से ग्रामीणो से दूरभाष पर बातचीत करायी जिस पर चलका ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि १५ जुलाई तक अध्यापको के पद भर दिये जायेगे लेकिन ग्रामीण नही माने तथा विद्यालय का ताला नही खोला तथा कहा कि जबतक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी रिक्त पडे पदो को भरने की लिखित मे नही देगे ताला नही खोलेगे साथ ही चेतावनी दी कि अगर पद नही भरे गये तो बुधवार से आन्दोलन तेज होगा तालाबन्दी होने तथा ग्रामीण नही मानने के कारण मंगलवार की दोपहर १बजकर १५ मिनिट पर जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चलका, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा धरना दे रहे लोगो से मिले तथा उनको समस्या पुछी तो लोगो ने बताया कि पिछले कई माह से प्रधानाचार्य समेत तीन व्यााख्याता,तीन द्वितीय श्रेणी क्रमश गणित, हिन्दी तथा संस्कृत व एक पद तृतीय श्रेणी अध्यापको के रिक्त चलने के कारण इस वर्ष का सैकण्डरी का परीक्षा परिणाम बिल्कुल कम रहा सैकण्डरी में इस बार ४७ छात्र-छात्राओ ने परीक्षा दी थी जिनमे मात्र १५ छात्र- छात्रायें ही पास हुई तथा १४ जने पूरक हुये बाकी  फे ल हो गये जिस कारण रिक्त पद शीघ्र ही भरे जाये साथ ही भरे जाने वाले पदो का लिखित समझौता होना चाहिए इस पर चलके ने कहा कि २५ जुलाई तक रिक्त पडे पदो को भरने तथा विद्यालय मे राजनैतिक करने वाले अध्यापको के खिलाफ  कार्यवाही करने का आश्वासन दिया लेकिन ग्रामीण नही माने तथा ताला जब ही खुलेगा तब उपखंड अधिकारी,विधायक श्रीमाधोपुर तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी लिखित में देकर पद भरेगे तब ही विद्यालय का ताला खोला जायेगा
जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चलका का कहना कि मैने ग्रामीणो उक्त समस्या २५ जुलाई तक हल करने तथा विद्यालय मे राजनैतिक करने वाले अध्यापको के खिलाफ  कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है लेकिन ग्रामीण तुरन्त ही पद भरवाना चाहते है
श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा का कहना है कि ग्रामीण मंगलवार को उनसे मिलकर रिक्त पदो को भरने की मांग की थी १५ जुलाई तक समस्या हल हो जायेगी

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.