
गंदगी के बीच पढते छात्र छात्राऐं:- शिक्षको की लापरवाही कहो या उदासीनता कैसे वो इन छात्र छात्राओं को इस गंदगी के बीच पढाते है, अध्यापक गंदगी के बीच में बैठने में कतराते हुए दुसरे कक्ष मे पढाने चले जाते है बिमारी के इस जंजाल में इन छात्रों को पढने व पढाने के लिए छोड जाते है । कक्षा कक्ष में पानी टपकने के कारण पानी के जगह जगह डाबरे भरे हुए है जिसमे अनेक प्रकार की बिमारीयों के किटाणु मच्छर भिनभिनाते रहते है फिर भी छात्र छात्राओं को उसी कक्ष में बिठाकर पढाई करवाई जा रही है आखिर क्यों .......?
बीईईओ ने भी किया औचक निरीक्षण:- डग ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मीणा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुराडियाईसर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया, मगर विद्यालय प्रधानाध्यपक उपस्थित पाए गए प्रधानाध्यापक ने बताया कि गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य प्रधानाध्यापक द्वारा अवकाश घोषित किया गया था मगर बाद में वह निरस्त कर दिया गया जिसकी सूचना नोडल को कर दी गई थी फिर भी शिक्षक उपस्थित नही हुए । ब्लाक शिक्षा अधिकारी मीणा ने अनुपस्थित शिक्षको का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए ।
--------------
वही उपखण्ड अधिकारी अशोक पुरसवानी के निर्देशानुसार राजकीय प्राथमिक टिगरीया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ग्रामवासियों की शिकायत के आधार पर अध्यापको को सुचारू रूप से विद्यालय चलाने के निर्देश दिए ।