डग : डग क्षैत्र में कई जगह गणेश चतुर्थी पर चारो और गणपती बप्पा मोरिया की आवास गुंजायमान रही जगह जगह लोगों ने मंदिरो व अपने घरो में गणपति बप्पा की स्थापना की, बाजारो में भी गणपति जी की मूर्तीयां ले जाने के लिए चहल पहल रही । मंदिरो में विशेष आकर्षण व श्रंगार किया गया । बस स्टैण्ड परिसर से गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो कस्बे के प्रमुख मार्गो मे बप्पा की पूजा अर्चना की गई वही पूष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, सर्वप्रथम गणेशमूर्ती को गणेशचौक स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर में विधि विधान के साथ स्थापित की गई वही दूसरी सत्यनारायण मंदिर परिसर में स्थापना की गई वही नीम चौक, गंगधार दरवाजा, चर्मकार मोहल्ला, लुहार दरवाजा, सहित कई जगहो पर गणपति बप्पा की धूमधाम के साथ स्थापना की गई इस दौरान युवाओ में काफी उल्लास का माहौल रहा बप्पा केनारो के साथ झुमझुम कर गणपति बप्पा मोरिया करते हुए कस्बे को धर्ममयी माहौल कर दिया ।